scriptप्रणब मुखर्जी के निधन पर मुलायम सिंह यादव हुए भावुक, साझा की खास तस्वीर, कहा- मित्र.. | Mulayam Singh Yadav shares unseen pic with Pranab Mukherjee | Patrika News
लखनऊ

प्रणब मुखर्जी के निधन पर मुलायम सिंह यादव हुए भावुक, साझा की खास तस्वीर, कहा- मित्र..

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के निधन से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी बेहद दुखी हैं।

लखनऊAug 31, 2020 / 10:02 pm

Abhishek Gupta

Pranab Mulayam

Pranab Mulayam

लखनऊ. भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के निधन से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी बेहद दुखी हैं। अपने मित्र के निधन की खबर सुनकर उन्होंने उदास मन से एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की जिसमें वह पूर्व राष्ट्रपति के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक कमरे में एक दूसरे से मुस्कुराते हुए हाथ मिला रहे हैं। साथ ही मुलायम सिंह यादव ने एक पत्र भी जारी किए जिसमें अपनी भावनाएं प्रस्तुत की। उन्होंने लिखा, “भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी का निधन देश की बढ़ी क्षति है। प्रणव दा प्रखर सांसद, कुशल वक्ता और प्रशासक थे। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभालकर अपनी मेधा का परिचय दिया। कठिन से कठिन समय में संसद को दिशा देने का काम किया। प्रणव मुखर्जी का निधन मेरे लिए निजी क्षति है। उनसे मेरे निकट मित्रवत संबंध थे। इस असीम दुख की घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा होकर याद कर रहा है।”
ये भी पढ़ें- यूपी मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना संक्रमित, अब तक 14 मंत्री आ चुके हैं कोविड 19 की चपेट में

प्रणब मुखर्जी के निधन पर मुलायम सिंह यादव हुए भावुक, साझा की साथ की यह तस्वीर, कहा- मित्र..
निधन की खबर से स्तब्ध व दुःखी हूं- शिवपाल

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर अपना दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न, विख्यात अर्थशास्त्री, प्रखर राजनीतिज्ञ व पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर से स्तब्ध व दुःखी हूं। उनके सौम्य व मृदुभाषी व्यक्तित्व में परंपरा व आधुनिकता का अनूठा संयोजन था। भारतीय राजनीतिक फलक के लिए उनका निधन एक युग का अंत है। श्रद्धांजलि।

Hindi News / Lucknow / प्रणब मुखर्जी के निधन पर मुलायम सिंह यादव हुए भावुक, साझा की खास तस्वीर, कहा- मित्र..

ट्रेंडिंग वीडियो