मानसून बिहार में ठहरा मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया है कि, मानसून बिहार में पहुंचकर ठिठक गया है। उत्तर प्रदेश में 18 जून को मानसून का पूर्वानुमान था। उन्होंने कहाकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा से आकर उत्तर प्रदेश से होते हुए असम समेत अन्य पूर्वी राज्यों की तरफ टर्फ लाइन गुजर रही है। इस दौरान कम दबाव का क्षेत्र होने से यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बदली संग हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं।
यूपी में सबसे गर्म रहा वाराणसी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आने वाले दो दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान शनिवार को वाराणसी में 40.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
तापमान में आएगी गिरावट मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी के कई जिलों में आज रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लखनऊ और आसपास के जिलों में करीब चार से पांच डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 19 जून से कुछ जगहों पर गरज और चमक की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का अलर्ट, तेज आंधी संग होगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बांदा, श्रावस्ती, कुशीनगर, कौशांबी, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।