लखनऊ

मोहिनी घोष का गाना ‘कुद जाई बहsरी’ हो रहा वायरल,पढ़िए पूरी खबर

मोहिनी की अदाकारी दिल को छू लेने वाली है। (bhojpuri video viral) इसमें वे खेसारीलाल यादव के साथ नजर आयीं हैं। आपको बता दें मोहिनी घोष बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं।

लखनऊDec 26, 2021 / 04:56 pm

Ritesh Singh

मोहिनी घोष का गाना ‘कुद जाई बहsरी’ हो रहा वायरल,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ , मनोज तिवारी मृदुल, रवि किशन, खेसारीलाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्‍लू जैसे दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं बंगाली ब्‍यूटी मोहिनी घोष इन दिनों फिर से चर्चा में है। (bhojpuri video viral) चर्चा की वजह है उनका गाना ‘कुद जाई बहsरी’, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें मोहिनी की अदाकारी दिल को छू लेने वाली है। (bhojpuri video viral) इसमें वे खेसारीलाल यादव के साथ नजर आयीं हैं। आपको बता दें मोहिनी घोष बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं।
इसे भी पढ़े: Bhojpuri Entertainment:कड़ी मेहनत और लगन से काम करना है मेरी चाहत : मुकेश ओझा

उनकी कई फिल्‍में अभी तक रिलीज हो चुकी हैं और कई फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। मोहिनी हमेशा अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर सजग रहती हैं। वहीं उनकी खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं। (bhojpuri video viral) वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं। यही वजह है कि उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है। जिनकी वजह से यह गाना खूब वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े: नए अवतार में दिखेंगे अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी,पढ़िए पूरी खबर

अब तक मोहिनी के इस गाने को 27 मिलियन यानी 27,447,773 व्‍यूज मिल चुके हैं। (bhojpuri video viral) गाने में उनके फैंस उन्‍हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। मोहिनी कहती हैं कि मैंने हमेशा अपने काम को इजॉय किया है। (bhojpuri video viral) बदले में ऑडियंस का प्‍यार और आशीर्वाद हमें मिलता रहा है और आगे भी चाहूंगी कि उनका प्‍यार और दुलार हमेशा बना रहे।

Hindi News / Lucknow / मोहिनी घोष का गाना ‘कुद जाई बहsरी’ हो रहा वायरल,पढ़िए पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.