सदन की कार्यवाही 13 फरवरी से शुरू हुई थी जो सात मार्त तक चलनी थी। शुक्रवार को सीएम योगी ने सदन को संबोधित करते हुए विधान मंडल के बजट सत्र को खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज सदन की कार्यवाही का 16वां दिन है। इसके बाद विपक्ष ने सरकार के रवैये की आलोचना की। यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो जाने का सपा सदस्यों ने मुंह पर मास्क लगाकर मौन रहकर विरोध किया। वह सदन की कार्यवाही चलाये जाने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि सदन सात मार्च तक चलना था, बावजूद इसके अचानक स्थगित क्यों किया गया। इसपर सीएम योगी ने विपक्ष से की अपील की और कहा कि मुंह पर पट्टी न बांधे अगर वह बोलना चाहे तो बोलें। इसपर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हाथों से इशारा कर कहा कि आप ही बोलें मैं नहीं बोलूंगा।