प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीएम योगी दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजकीय विमान से पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी के एयरपोर्ट से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचने की संभावना है। सीएम के आने से पहले सुबह 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मंत्री और विधायक हनुमानगढ़ी पहुंच जाएंगे। यहां एक घंटे में सभी सदस्य बजरंग बली का दर्शन करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे सीएम योगी मंत्री और विधायकों के साथ रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। दोपहर 3:15 बजे तक सभी जन्मभूमि परिसर में ही रहेंगे। रामलला के दर्शन के बाद सभी विशिष्ट मेहमानों को परिसर में ही लंच कराया जाएगा। इसमें भी मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं।