scriptबोले यूपी सरकार के मंत्री, हिंदी में भी लिखा जाये मदरसों का नाम | Minister Baldev singh olakh statement on madarsa | Patrika News
लखनऊ

बोले यूपी सरकार के मंत्री, हिंदी में भी लिखा जाये मदरसों का नाम

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव ओलख का कहना है कि मदरसों का नाम उर्दू के साथ हिंदी में भी लिखा जाये।

लखनऊAug 31, 2017 / 08:47 pm

Laxmi Narayan

BJP leader Baldev Singh Aulakh
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव ओलख का कहना है कि मदरसों का नाम उर्दू के साथ हिंदी में भी लिखा जाये। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा हैं और 90 प्रतिशत लोग उर्दू नहीं जानते है इसलिए हम चाहते है कि उर्दू के साथ मदरसों का नाम हिन्दी में भी लिखा जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों के संज्ञान में आ सके।
मदरसों पर पूछे गये एक सवाल का जबाब देते हुए राज्यमंत्री बलदेव ओलख ने कहा कि हमने 18 अगस्त को पोर्टल जारी किया था। यह पोर्टल मदरसों की जानकारी के लिए जारी किया गया था जिससे मदरसों को बेहतर बनाने में मदद मिले और उसके बारे में सही सही जानकारी प्राप्त हो। अब तक प्रदेश में जो भी सरकारें रहीं वो लूट-खसोट करती रही हैं। सरकार की तरफ से जो भी पैसा मदरसों को जाता है, वो कहां जाता है और उस पैसा का क्या होता है, इसके बारे में कभी विचार नहीं किया गया।
ओलख ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार एक पारदर्शी सरकार है। जब हमारी सरकार मदरसों को सैलरी देती है, छात्रवृत्ति देती है तो हम चाहते है कि सरकार के पैसे का सही उपयोग होना चाहिए। पार्टल के जरिये सही जानकारी जुटाई जा रही है। मदरसों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनकों बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास हो रहे हैं जिससें मदरसों के बच्चे भी समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें ।
ओलख ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत से पूर्व जन समाधान केंद्र पर जन समस्याओं की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान मंत्री के सामने सामने 100 शिकायतें आईं जिनमें से 75 का मौके पर निस्तारण कराया गया। जन सुनवाई के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम निषाद और प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Lucknow / बोले यूपी सरकार के मंत्री, हिंदी में भी लिखा जाये मदरसों का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो