scriptसपा समीक्षा बैठक में हंगामा और नोकझोंक, Akhilesh Yadav ने नेताओं की लगाई क्लास | Meerut Lok Sabha election review meeting, Akhilesh Yadav gave strict advice to leaders | Patrika News
लखनऊ

सपा समीक्षा बैठक में हंगामा और नोकझोंक, Akhilesh Yadav ने नेताओं की लगाई क्लास

सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav की अध्यक्षता में मेरठ लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक लखनऊ में हुई। बैठक में हार को लेकर नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को फटकार लगाते हुए आगामी चुनाव के लिए एकजुट होने की सलाह दी।

लखनऊAug 14, 2024 / 10:01 am

Ritesh Singh

SP chief Akhilesh Yadav

SP chief Akhilesh Yadav

लखनऊ में मंगलवार को आयोजित सपा की समीक्षा बैठक में मेरठ लोकसभा चुनाव को लेकर काफी हंगामा हुआ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के नेता एक-दूसरे पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाते नजर आए। बैठक में बूथ स्तर तक की समीक्षा की गई, लेकिन इसमें आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल पड़ा।
यह भी पढ़ें

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में शराब की दुकानें रहेंगी बंद, DM ने जारी किया आदेश

कार्यकर्ताओं ने उठाई आस्तीन के सांपों पर कार्रवाई की मांग

सपा नेता योगेश वर्मा ने पार्टी के अन्य नेताओं पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाया, जिसके बाद जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत अन्य नेताओं ने भी वर्मा पर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया। इस नोकझोंक के बीच कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से पार्टी में मौजूद “आस्तीन के सांपों” को पहचानने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ लोगों ने जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी को हटाने और नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की भी मांग की।
यह भी पढ़ें

LDA की वेबसाइट और पोर्टल होंगे हाईटेक, नया सॉफ्टवेयर तेज करेगा रिस्पांस टाइम, जारी हुआ आदेश

आगामी चुनाव के लिए एकजुट होने की सलाह

अखिलेश यादव ने बैठक में नेताओं की क्लास लेते हुए कहा कि अगर पार्टी के सभी नेता एकजुट होते तो चुनाव जीता जा सकता था। उन्होंने सुनीता वर्मा को मिले वोटों की सराहना की और कहा कि वे उन्हें सांसद मानते हैं, बावजूद इसके कि वे चुनाव हार गईं। अखिलेश ने सभी नेताओं को नसीहत दी कि वे पुरानी बातों को भूलकर आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और एकजुट होकर काम करें।

Hindi News / Lucknow / सपा समीक्षा बैठक में हंगामा और नोकझोंक, Akhilesh Yadav ने नेताओं की लगाई क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो