Lok Sabha Election 2024: BSP ने जारी किया 16 नामों की पहली लिस्ट, रामपुर से मुस्लिम कैंडिडेट पर लगाया दांव
फर्स्ट लिस्ट में घोषित 16 उम्मीदवार वेस्ट यूपी से ताल्लुक रखते हैं। उनमें से आठ सीटों पर पहले चरण में, 6 सीटों पर दूसरे चरण में और 2 पर तीसरे चरण में चुनाव है। वेस्ट यूपी की कई सीटों पर मुस्लिम और दलितों की अच्छी-खासी संख्या है। नगीना सीट पर भी दलित और मुस्लिमों की अच्छी खासी संख्या है। नगीना सुरक्षित सीट है। यहां भी दलित-मुस्लिम समीकरण उसके लिए बेहद फायदेमंद होगा। बाकि 2 अन्य रिजर्व सीटों पर दलित, मुस्लिम और OBC कैंडिडेट खासी तादात में हैं। ऐसे में ये उम्मीदवार BSP और I.N.D.I.A घठबंधन को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाएंगे।
कैराना में एक तिहाई मुस्लिम वोटर
बात कैराना की करें तो वहां भी एक तिहाई मुस्लिम वोटर हैं। हिंदू वोटरों में सवर्ण, OBC दलितों की मिक्स्ड पॉपुलेशन है। इस स्थिति में बसपा ने यहां से सवर्ण प्रत्याशी उतारकर सवर्ण, मुस्लिम और दलित समीकरण एक साथ साधा है।
मेरठ में TV के राम से होगा सीधा मुकाबला
मेरठ में दलित, मुस्लिम के अलावा सवर्ण भी ठीक तादात में हैं। इसलिए यहां से सवर्ण उम्मीदवार दिया है। दूसरी लिस्ट के 9 उम्मीदवारों में से 4 SC कैटेगरी से, 2 ब्राह्मण और 3 OBC हैं।
जिस जेल में बंद है मुख्तार अंसारी उस बांदा जेल के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड
आगरा से पूजा अमरोही ठोंक रही हैं मैदान में ताल
आगरा से पूजा अमरोही, कानपुर से कुलदीप भदौरिया और मथुरा से कमलकांत को टिकट दिया है। यह उम्मीदवार I.N.D.I.A और NDA दोनों के लिए मुसीबतें खड़ी करने वाले हैं।