scriptमायावती ने प्रयागराज में अतीक को भेजा शादी का न्योता, कई दिग्गज नेताओं को पूछा भी नहीं | Mayawati sent wedding Card to Atiq Ahmad, many leaders not invite | Patrika News
लखनऊ

मायावती ने प्रयागराज में अतीक को भेजा शादी का न्योता, कई दिग्गज नेताओं को पूछा भी नहीं

Prayagraj Hatyakand: मायावती ने गैंगेस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को अपने भतीजे की शादी का कार्ड भेजा है।

लखनऊMar 18, 2023 / 05:18 pm

Shivam Shukla

Mayawati

बीएसपी चीफ मायावती

Prayagraj Shootout: प्रयागराज हत्या कांड के 23 दिन बाद भी पांच लाख के इनामी आरोपी फरार है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस प्रकरण में फरार चल रही गैंगेस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को अपने भतीजे की शादी का कार्ड भेजा है।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का कार्ड प्रयागराज के अफसरों के पास पहुंचा है। मायावती के भतीजे आकाश की शादी 26 मार्च को गुरूग्राम के एम्बियंस आइसलैंड में होनी है। पूर्व राज्यसभा एमपी अशोक सिद्धार्थ की पुत्री प्रज्ञा के साथ आकाश की शादी तय हुई है। शादी में तीन हजार से अधिक गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है। बीएसपी चीफ ने जो लिस्ट तैयार की है उसमें प्रयागराज मंडल से 49 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमे पार्टी के बड़े पदाधिकारी, पुराने और करीबी नेता, बामसेफ के मेंबर्स और कुछ अन्य गेस्ट्स के नाम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: मायवाती ने एक ही झटके में सभी प्रवक्ताओं को हटाया, इन-इन नेताओं का नाम शामिल

मंडल वाइज तैयार की गई महमानों की लिस्ट
कई दिग्गज नेताओं का नाम इस सूची में नहीं हैं। प्रयागराज हत्याकांड में नामजद और फरार होने के बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी चीफ मायावती का भतीजे की शादी का कार्ड भिजवाना कई सवाल उठाता है। महमानों की यह लिस्ट प्रयागराज हत्याकांड के दो हफ्ते से ज़्यादा का समय बीतने के बाद तैयार की गई है। जानकारी के मुताबिक, बसपा प्रमुख इसी हफ्ते जब तीन दिनों के लिए राजधानी लखनऊ आई थीं तो यहीं उन्होंने मंडल वाइज कार्ड बांटने की सूची तैयार कराई थी।
शुक्रवार को मायावती ने पार्टी में लिया था बड़ा फैसला
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसदीय चुनाव और निकाय चुनाव से पूर्व एक अहम फैसला लिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर पार्टी में बड़े परिवर्तन की जानकारी दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा – “बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।”

Hindi News / Lucknow / मायावती ने प्रयागराज में अतीक को भेजा शादी का न्योता, कई दिग्गज नेताओं को पूछा भी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो