कई दिग्गज नेताओं का नाम इस सूची में नहीं हैं। प्रयागराज हत्याकांड में नामजद और फरार होने के बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी चीफ मायावती का भतीजे की शादी का कार्ड भिजवाना कई सवाल उठाता है। महमानों की यह लिस्ट प्रयागराज हत्याकांड के दो हफ्ते से ज़्यादा का समय बीतने के बाद तैयार की गई है। जानकारी के मुताबिक, बसपा प्रमुख इसी हफ्ते जब तीन दिनों के लिए राजधानी लखनऊ आई थीं तो यहीं उन्होंने मंडल वाइज कार्ड बांटने की सूची तैयार कराई थी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसदीय चुनाव और निकाय चुनाव से पूर्व एक अहम फैसला लिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर पार्टी में बड़े परिवर्तन की जानकारी दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा – “बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।”