scriptमायवाती ने एक ही झटके में सभी प्रवक्ताओं को हटाया, इन-इन नेताओं का नाम शामिल | Mayawati removed all the spokespersons in one stroke, included the nam | Patrika News
लखनऊ

मायवाती ने एक ही झटके में सभी प्रवक्ताओं को हटाया, इन-इन नेताओं का नाम शामिल

Up Politics News: बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर पार्टी में बड़े परिवर्तन की जानकारी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के सभी प्रवाक्ताओं को एक ही झटके में हटा दिया है।

लखनऊMar 17, 2023 / 04:50 pm

Shivam Shukla

BSP Chief Mayawati

बीएसपी प्रमुख मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने संसदीय चुनाव और निकाय चुनाव से पूर्व एक अहम फैसला लिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर पार्टी में बड़े परिवर्तन की जानकारी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा – “बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।”
https://twitter.com/Mayawati/status/1636651044007739393?ref_src=twsrc%5Etfw
धर्मवीर चौधरी ने प्रयागराज हत्याकांड में की थी CBI जांच की मांग
गौरतलब है कि हाल ही में बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने माफिया अतीक अहमद के परिवार का बचाव करते हुए CBI जांच की मांग को लेकर किया ट्वीट किया था। धर्मवीर चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा कि उमेश पाल मर्डरकेस में BSP नेता शाइस्ता परवीन सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं तो सरकार को न्याय हित में सीबीआई जांच कहाने की इजाजत देनी चाहिए, जिससे सरकार किनारा कस रही है। बसपा नेता के इस बयान को लेकर पार्टी पर कई प्रश्न उठाए गए थे।
इसे भी पढ़े: Umesh Pal Hatyakand: UP STF ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार, आरोपियों को पनाह देने का आरोप

बहुजन समाज पार्र्टी के संस्थापक कांशीराम के अवतरण दिवस के मौके पर बीएसपी चीफ ने कहा था कि देश पहले की तरह ही आज भी जातिवादी सरकार व उन जैसे तत्वों से जकड़ा हुआ है।इसके अभिशाप से छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब शोषित लोग वोट मतदान करने के अपने संवैधानिक हक के जरिए प्रदेश व देश की सत्ता की कुर्सी पर बैठेंगे। इसके लिए ही बसपा की स्थापना की गई है।

Hindi News / Lucknow / मायवाती ने एक ही झटके में सभी प्रवक्ताओं को हटाया, इन-इन नेताओं का नाम शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो