बसपा सुप्रीमो के दिल्ली स्थित आवास पर हुई मुलाकात के दौरान जोगी के साथ उनकी पत्नी विधायक रेणु जोगी व पुत्र अमित जोगी भी मौजूद थे। दोनों ने मायावती को 63वें जन्मदिन पर बधाई दी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की। इसमें लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को जारी रखते हुये छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की बात भी शामिल है। मुलाकात के बाद बाहर आए जोगी से जब पूछा गया कि क्या मायावती प्रधानमंत्री कैंडिडेट बन सकती है, तो उन्होंने जवाब में कहा- बिल्कुल।
बताया जा रहा है कि इस सप्ताह दिल्ली प्रवास के दौरान मायावती से रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला से भी मुलाकात हो सकती है। वह लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन की संभावनाओं को तलाशते हुये विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी।