ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का इस्तीफा हुआ मंजूर, यूपी राज्यसभा सांसद ने बताया – इन्हें बनाया गया कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष बसपा महासचिव ने दी जानकारी- बसपा राष्ट्रीय माहसचिव ने प्रेस कांफ्रेंस कर जेजेपी से गठबंधन की जानकारी दी। समझौते के तहत जेजेपी 50 तो बसपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेजेपी नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला व बसपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच काफी समय से बातचीत हो रही थी। गहन मंथन व सहमति के बाद बसपा प्रमुख मायावती व जेजेपी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला ने गठबंधन को हरी झंडी दी। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से पूरी तरह परेशान हो चुकी है। जनता सिर्फ जेजेपी-बसपा का नया गठबंधन देखना चाहती है।