मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि अमेरिका अब भारत को निर्यात में छूट नहीं देगा। उसने ट्रेड वार का रूख भारत की तरफ मोड़ दिया है। यह ही आज अखबारों की चर्चित खबर है। आर्थिक मोर्चे पर यह तगड़ा झटका क्या सरकार की विफलता नहीं है? बीजेपी सरकार में ही यह नामुमकिन मुमकिन क्यों हो पाया है? देश चिन्तित है, परन्तु बीजेपी बेखबर क्यों?
सरकार को तुरंत इन हालातों से निपटना चाहिए- अखिलेश इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया ट्विटर पर इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय व्यापारिक हितों के ख़िलाफ़ जाकर प्रिफरेंशियल ट्रेड ट्रीटमेंट को ख़तरे में डाल रहे हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार को तुरंत इन हालातों से निपटना चाहिए। भाजपा की नीतियों से आंतरिक व्यापार पहले से ही चौपट है। अब अगर आयात-निर्यात भी प्रभावित हुआ तो अर्थव्यवस्था का क्या होगा।