scriptमायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर कही बड़ी बात | Mayawati big attack on Modi over Abhinandan in Pak custody | Patrika News
लखनऊ

मायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर कही बड़ी बात

जहां एक तरफ देश में तनाव है व भारतीय वायुसेना का एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में है, ऐसे में भाजपा द्वारा इन अभियानों में व्यस्त रहना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को नगवार गुजरा है।

लखनऊFeb 28, 2019 / 10:10 pm

Abhishek Gupta

Mayawati Modi

Mayawati Modi

लखनऊ. पीएम मोदी ने गुरुवार को नमो एप से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यूपी भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया व ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान की शुरुआत की। लेकिन पीएम मोदी के इस अभियान और संवाद कार्यक्रम से विपक्षी दल नाराज है। जहां एक तरफ देश में तनाव है व भारतीय वायुसेना का एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में है, ऐसे में भाजपा द्वारा इन अभियानों में व्यस्त रहना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को नगवार गुजरा है और उन्होंने इसकी तीखी निंदा की है।
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार सफारी के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत, मचा कोहराम

मायावती ने कहा- पीएम मोदी का सम्बोधित देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़-
मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया और एयरफोर्स अफसर अभिनंदन के वापस सकुशल लौटने के कामना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है। लेकिन देश का एक जाँबाज़ एयरफोर्स अफसर पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी-जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगाा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है, वैसे में पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने शहीद दीपक समेत यूपी के 3 जवानों के परिवारों के लिए की बड़ी घोषणा, देंगे इतने लाख रुपए

संवाद कार्यक्रम से भाजपाई भी शर्मिंदा: अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए मोदी के कार्यक्रम पर ट्विट करते हुए कहा कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने में लगी है । आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हालात कितने भी खऱाब हों पर इस ,शूट-बूथ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे। अखिलेश यादव ने बुधवार को भी भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि जब जब हम सर्व दल बैठक कर रहे थे तो वे प्रचार कर रहे थे। जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वे एप का उद्घाटन कर रहे थे। जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे।

Hindi News / Lucknow / मायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो