मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया और एयरफोर्स अफसर अभिनंदन के वापस सकुशल लौटने के कामना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है। लेकिन देश का एक जाँबाज़ एयरफोर्स अफसर पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी-जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगाा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है, वैसे में पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने शहीद दीपक समेत यूपी के 3 जवानों के परिवारों के लिए की बड़ी घोषणा, देंगे इतने लाख रुपए संवाद कार्यक्रम से भाजपाई भी शर्मिंदा: अखिलेशसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए मोदी के कार्यक्रम पर ट्विट करते हुए कहा कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने में लगी है । आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हालात कितने भी खऱाब हों पर इस ,शूट-बूथ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे। अखिलेश यादव ने बुधवार को भी भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि जब जब हम सर्व दल बैठक कर रहे थे तो वे प्रचार कर रहे थे। जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वे एप का उद्घाटन कर रहे थे। जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे।