scriptआने वाले दिनों में मौसम बदलेगा रंग, दो फरवरी के बाद मौसम लेगा करवट | Mausam Vibhag Uttar Pradesh Weather Forecast Update | Patrika News
लखनऊ

आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा रंग, दो फरवरी के बाद मौसम लेगा करवट

Uttar Pradesh Weather Forecast Update मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्नोफॉल, बरसात व ठंडी हवाओं पर काफी हद तक मौसम निर्भर है। ऐसे में यदि बरसात होती है तो मौसम में ठंड महसूस की जाएगी। वहीं, अगर पहाड़ी क्षेत्रों में स्नोफॉल हुआ तो मौसम में गलन बढ़ेगी। अगर इसमें फोन नहीं हुआ तो गलन से राहत मिलेगी वहीं इस बीच ठंडी हवाएं चलती रहेंगी जो धूप खिलने के बावजूद भी ठंड का एहसास कराएंगे।

लखनऊJan 31, 2022 / 12:35 pm

Prashant Mishra

chata.jpg
Uttar Pradesh Weather Forecast Update शनिवार को खिली धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर से गलव व ठंड ने मौसम को अपने आगोश में ले लिया है। कोहरे के चलते सुबह के समय लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों हुई। सुबह कोहरे की मार के साथ गलन का भी असर रहा, ठंडी हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को परेशान किया।
पूरी तरह ठंड से नहीं मिलेगी निजात

एक हफ्ते में मौसम कई रंग दिखा चुका है कभी तेज धूप होती है तो कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बरसात लोगों के लिए मुसीबत लेकर आती है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में मौसम अपने कई रंग बदलेगा आने वाले दिनों में कड़ाके की धूप भी निकल सकती है वहीं मौसम ठंडा रहेगा। आने वाले दिनों में कोहरे से पूरी तरह से निजात नहीं मिलेगी।
बदलता रहेगा मौसम का मिजाज

Uttar Pradesh Weather Forecast Update मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्नोफॉल, बरसात व ठंडी हवाओं पर काफी हद तक मौसम निर्भर है। ऐसे में यदि बरसात होती है तो मौसम में ठंड महसूस की जाएगी। वहीं, अगर पहाड़ी क्षेत्रों में स्नोफॉल हुआ तो मौसम में गलन बढ़ेगी। अगर इसमें फोन नहीं हुआ तो गलन से राहत मिलेगी वहीं इस बीच ठंडी हवाएं चलती रहेंगी जो धूप खिलने के बावजूद भी ठंड का एहसास कराएंगे।
दो फरवरी के बाद बढ़ सकती है ठंड

बरसात की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल बरसात की कोई संभावना नहीं है। लेकिन दो फरवरी के बाद बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में तेज बारिश होगी तो वहीं कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बूंदाबांदी के बाद मौसम में एक बार फिर से ठंड व गलन महसूस की जाएगी। फिलहाल 2 दिनों तक मौसम में कुछ राहत महसूस की जा सकती है।
बच्चों और बुजुर्गों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मौसम से बुजुर्ग व बच्चों को बचाने की आवश्यकता होती है। इस बात का खास ध्यान रखें कि बुजुर्गों व बच्चे इस मौसम में कम घर से बाहर निकले नहीं तो वह बीमार पड़ सकते हैं। अगर घर से निकलना बहुत ही आवश्यक है तो गर्म कपड़ों से शरीर को ढककर ही बाहर निकले। इस दौरान बच्चों को खाने पीने के लिए गर्म तासीर वाली चीजें जैसे गर्म दूध, बादाम, अखरोट देना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा रंग, दो फरवरी के बाद मौसम लेगा करवट

ट्रेंडिंग वीडियो