26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग का अलर्ट है कि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। उनमें अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में भारी बारिश के आसार हैं जबकि प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां बारिश के साथ-साथ आंधी.तूफान के आसार जताए गए हैं। बरेली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
यह भी पढ़े –
Weather Updates : सूबे से गुजरेगी मानसून की टर्फ लाइन, पूरे यूपी में पांच दिन भारी बारिश का मौसम अलर्ट मौसम विभाग का अपडेट मौसम विभाग का अपडेट है कि, आने वाले तीन दिन बारिश तो पूरे प्रदेश में होगी कहीं ज्यादा तो कहीं कम होगी। 25 और 26 में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बांदा आदि इलाकों में भारी बारिश के आसार समेत अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है।