लखनऊ में बादल आएंगे जाएंगे मौसम विभाग का अलर्ट है कि, सात जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ की सुबह सात बजे तो धूप निकल आई पर थोड़ी ही देर में आसमान में बादल छा गए। मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है। अब पांच जुलाई से एक बार फिर बादल बरसने की संभावना है। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें —
Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के कई पूर्वी जिलों में 9 जून से बारिश का अलर्ट, 5 जिलों में आरेंज अलर्ट झांसी में सबसे अधिक तापमान प्रदेश में दिन के समय अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा। सर्वाधिक तापमान झांसी में 37.6 डिग्री और बांदा में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में 22.5 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें –
Weather Updates: मौसम विभाग का अलर्ट यूपी के तमाम हिस्सों में चलेगी हीट वेव, पर इस शहर में होगी बारिश हल्की बूंदाबांदी से उमस बढ़ेगी मौसम विभाग निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि, फिलहाल अब अगले 3 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं पर इस दौरान बदली और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा और यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना रहेगी। 3 दिन के बाद बारिश होने की संभावना पूर्वी यूपी और पश्चिमांचल क्षेत्रों में बनेगी। बीच-बीच में बादल आएंगे और जाएंगे। धूप की आवाजाही के बीच यूपी में उमस बढ़ेगी और फिर हल्की बूंदाबांदी से उमस बढ़ेगी। हालांकि, 3 दिन बाद फिर से बारिश होने की संभावना बनेगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान उत्तर प्रदेश में जुलाई माह में 15 से 20 दिन तक औसतन बारिश की उम्मीद है। और 157 एमएम की एवरेज बारिश जुलाई माह में रहेगी। जुलाई के महीने में मौसम का तापमान 29 डिग्री से अधिकतम 37 डिग्री के बीच रहेगा।