scriptकोरोनाः जांच में हुआ खुलासा, पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर की खरीद में 28 जिलों में हुई धांधली | Major scam for pulse oximeter sale in 28 districts | Patrika News
लखनऊ

कोरोनाः जांच में हुआ खुलासा, पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर की खरीद में 28 जिलों में हुई धांधली

यूपी के 28 जिलों में पल्स ऑक्सीमीटर (Pulse Oxymeter) व थर्मामीटर (Thermometer) की खरीद में भारी धांधली हुई है।

लखनऊOct 03, 2020 / 07:27 pm

Abhishek Gupta

Oxymeter

Oxymeter

लखनऊ. यूपी के 28 जिलों में पल्स ऑक्सीमीटर (Pulse Oxymeter) व थर्मामीटर (Thermometer) की खरीद में भारी धांधली हुई है। कई जिलों से मिल रही धांधली की शिकायतों के बाद सीएम योगी ने बीते माह जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था। जांच में पाया गया है कि 28 जिलों में मेडिकल डिवाइस की खरीद में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं। इन जिलों में गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, सुलतानपुर, झांसी, कौशांबी, चित्रकूट व अन्य शामिल हैं। फर्रुखाबाद में तो इंतेहा हो गई है। यहां एक ही तरह के उपकरण तीन अलग-अलग रेट में बेचे गए हैं। वही अन्य जिलों में भी काफी ज्यादा बड़े दामों में पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर बेचे गए हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित

कहीं 2500 से 6000 रूपए के बीच में बेचे गए-

सीएम योगी के निर्देश पर बीती 10 सितंबर को रेवेन्यू डिपार्टमेंट की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेणुका कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई थी। जांच में टीम को 28 जिलों में बड़ी धांधली के सबूत मिले हैं। सबसे ज्यादा अनियमितता फर्रुखाबाद जिले में मिली, जहां एक ही मेडिकल डिवाइस को कहीं 1500, कहीं 2500 तो कहीं 11,000 रुपये में खरीदा गया है। वहीं ज्यादातर जिलों में यह मेडिकल इक्विपमेंट 2500 से 6000 रूपए के बीच में बेचे गए हैं। मामले में गठित एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को सीएमओ को सौंप दी है। रिपोर्ट किए गए तथ्यों के आधार पर जांच टीम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। पल्स ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर की खरीद ग्राम पंचायत के स्तर पर करने के निर्देश दिये गए थे।
ये भी पढ़ें- यूपी में चार लाख से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित, ठंड में बढ़ सकता है खतरा

यह थे आदेश-

कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर का एक सेट खरीदने के आदेश दिये गए थे। सुल्तानपुर, गाजीपुर और अन्य जिलों की कई ग्राम पंचायतों में बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर इन उपकरणों को बेचा जा रहा था। इसकी शिकायतें शासन को मिलने पर सुल्तानपुर और गाजीपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी और सोनभद्र के प्रभारी डीपीआरओ को निलंबित कर दिया गया था।

Hindi News / Lucknow / कोरोनाः जांच में हुआ खुलासा, पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर की खरीद में 28 जिलों में हुई धांधली

ट्रेंडिंग वीडियो