दो बार मची भगदड़
हल्द्वानी में अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि तब तक पांच दुकानें पूरी तरह खाक हो चुकी थी। उसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड के दौरान दो बार मौके पर भगदड़ भी मची। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। ये भी पढ़ें-
भारतीय सेना को मिले 456 जांबाज ऑफिसर, 35 विदेशी कैडेट भी पासआउट दमकल वाहन और बुलडोजर फंसे
बढ़ती ठंड की वजह से रविवार शाम तमाम व्यापारियों ने जल्दी दुकानें समेटीं और घरों को चल दिए। कुछ देर बाद ही संकरी गलियों वाले नया बाजार की कुछ दुकानों में भीषण आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो खुद की दुकान में आग की लपटें देखकर लोग दहशत में आ गए। आग भड़कने के साथ ही देखते ही देखते घटनास्थल के आसपास बाजार क्षेत्र करीब 500 मीटर तक जाम हो गया था। आसपास की गलियां भी भीड़ से जाम हुईं तो दमकल वाहन समेत बुलडोजर भी फंस गए। गनीमत रही इस घटना में हताहत नहीं हुआ।