Green Mahakumbh: ई-रिक्शा और ई-ऑटो से सुगम यात्रा, ऐप से होगी बुकिंग
गंगा पंडाल बनेगा सांस्कृतिक संगम का केंद्रमहाकुंभ 2025 में गंगा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। यहां 10 जनवरी से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू होगा। इस दौरान शंकर महादेवन, मालिनी अवस्थी, कैलाश खेर, और सोनू निगम जैसे लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से आध्यात्मिकता और मनोरंजन का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 10 जनवरी को शंकर महादेवन के संगीत से होगी, जो अपनी भक्तिमय रचनाओं से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके बाद 11 जनवरी को मालिनी अवस्थी अपनी लोकसंगीत प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगी। इसी क्रम में 18 जनवरी को कैलाश खेर और 19 जनवरी को सोनू निगम अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरेंगे।
Govt Plans: मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने के लिए सरकार ने तैयार किया नया खाका, समिति गठित
विशेष आकर्षण: जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल8 फरवरी को जुबिन नौटियाल और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुतियों से महाकुंभ को और भी खास बनाएंगे। इन कलाकारों की प्रस्तुतियां गंगा पंडाल को श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव का केंद्र बना देंगी।
फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को और कविता पौडवाल 31 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगी। इनके साथ ही हंसराज रघुवंशी और रसिका शेखर भी श्रद्धालुओं को अपनी विशेष प्रस्तुतियों से मनोरंजित करेंगे।
Yogi Government का दिव्यांग सशक्तिकरण मॉडल: 19 संगठनों और 46 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
आयोजन का उद्देश्यडिप्टी सीएम ने बताया कि इस सांस्कृतिक संध्या का उद्देश्य महाकुंभ को एक संपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव बनाना है। यह श्रद्धालुओं को संगीत के माध्यम से आध्यात्मिकता की गहराई से जोड़ने का एक प्रयास है।
उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कलाकारों के चयन से लेकर प्रस्तुति स्थल तक, हर पहलू को भव्य और विशेष बनाने की योजना है।