लखनऊ

Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें  

Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ 2025 में लगने वाले देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए रेलवे अलग-अलग जगहों से स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

लखनऊDec 24, 2024 / 10:25 am

Sanjana Singh

Maha Kumbh Special Trains 2025

Mahakumbh 2025 Special Train: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रेलवे कामाख्या, टाटानगर, पटना समेत अन्य प्रमुख शहरों से कुल 18 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेन नंबर 06207/08 मैसूर-दानापुर, मैसूर से 18 जनवरी, 15 फरवरी और एक मार्च और दानापुर से 22 जनवरी, 19 फरवरी व पांच मार्च चलकर छिवकी स्टेशन होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 05611/12 कामाख्या-टूंडला, कामाख्या से नौ, 25 जनवरी, आठ फरवरी व 22 फरवरी को चलेगी। वहीं टूंडला से 11 व 27 जनवरी, 10 व 24 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन नंबर 05811/12 नाहरलगुन-टूंडला, नाहरलगुन से 09 व 25 जनवरी, आठ और 22 फरवरी व टूंडला से 11 व 27 जनवरी, 10 व 24 फरवरी को चलेगी।

उधना-गाजीपुर ट्रेन 17 जनवरी से दो फेरे लगाएगी

ट्रेन नंबर 08057/58 टाटानगर-टूंडला, टाटानगर से 19 जनवरी और टूंडला से 21 जनवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08067/68 रांची-टूंडला, रांची से 19 जनवरी व टूंडला से 20 जनवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 03219/20 पटना-प्रयागराज 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। 03689/90 गया-प्रयागराज 10 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। 09371/72 डॉ. आंबेडकर नगर 22 जनवरी से चार फेरा लगाएगी। 09031/32 उधना-गाजीपुर सिटी 17 जनवरी से दो फेरे लगाएगी।
यह भी पढ़ें

भारत की सबसे लेट ट्रेन, 42 घंटे के सफर को 3 साल में किया पूरा

विश्वामित्री-बलिया 17 फरवरी को चलेगी

09029/30 विश्वामित्री-बलिया 17 फरवरी को चलेगी। 09019/20 वलसाड-दानापुर आठ जनवरी से फरवरी तक आठ फेरे लगाएगी। 09413/14 साबरमती-बनारस 16 जनवरी से पांच फेरे लगाएगी। 09555/56 भावनगर टर्मिनल-बनारस 22 जनवरी से तीन फेरे लगाएगी। 09421/22 साबरमती-बनारस 19 जनवरी से तीन फेरे लगाएगी। 09403/04 अहमदाबाद-जंघई नौ जनवरी से नौ फेरे लगाएगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए…राजनाथ सिंह ने सुनाया अटलजी के पाकिस्तान मांगने का किस्सा 

महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें  

Omg.. भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष के लिए 62 ने की दावेदारी

Mahakumbh 2025: बाबा का हठ योग देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां, 14 साल से नीचे नहीं किया दांया हाथ

महाकुंभ 2025 में क्या पहनें और किन चीजों का करें परहेज? यहां जानें सबकुछ

महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

वो कुंभ मेला, जिसमें 800 लोगों की हुई थी मौत, मच गई थी भगदड़

कब हुआ था आजाद भारत के पहले कुंभ का आयोजन? देखें पुरानी तस्वीरें 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए ये 5 दिन हैं सबसे खास, धुल जाएंगे पाप

Hindi News / Lucknow / Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.