उधना-गाजीपुर ट्रेन 17 जनवरी से दो फेरे लगाएगी
ट्रेन नंबर 08057/58 टाटानगर-टूंडला, टाटानगर से 19 जनवरी और टूंडला से 21 जनवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08067/68 रांची-टूंडला, रांची से 19 जनवरी व टूंडला से 20 जनवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 03219/20 पटना-प्रयागराज 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। 03689/90 गया-प्रयागराज 10 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। 09371/72 डॉ. आंबेडकर नगर 22 जनवरी से चार फेरा लगाएगी। 09031/32 उधना-गाजीपुर सिटी 17 जनवरी से दो फेरे लगाएगी। यह भी पढ़ें