scriptमौसम विभाग का अलर्ट आने वाले 24 घंटों में यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश | Lucknow weather department Alert next 24 hours UP 27 District rain IMD | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग का अलर्ट आने वाले 24 घंटों में यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश

– प्रदेश के 12 जिलों में औसत अनुमान से 120 प्रतिशत ज्यादा बारिश – बाढ़ से जिला सिद्धार्थनगर पहले, दूसरे नंबर पर गोरखपुर प्रभावित

लखनऊSep 03, 2021 / 07:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

up monsoon 2021 heavy rain up weather forecast by mausam vibhag

weather

लखनऊ. weather department Alert मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले 24 घंटों में यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश होगी। और सात सितम्बर तक कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ में मध्यम बारिश और कुछ में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी में शुक्रवार को फिर मौसम बदल गया और हल्की बारिश हुई। जिस वजह से मौसम सुहाना हो गया है।
एक जून से अब तक राज्य में 581 मिमी बारिश :- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से सतर्क रहने का कहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5 मिमी औसत बारिश हुई, जो सामान्य बरसात 8 मिमी के अनुमान से 62 फीसद ज्यादा है। इसी तरह एक जून से अब तक राज्य में 581 मिमी बारिश हुई हैं।
शाहजहांपुर में 40 मिमी बारिश :- प्रदेश के 3 जिलों में 25 मिमी से ज्यादा हुई बारिश हुई है। इसमें शाहजहांपुर में 40 मिमी संभल में 34 मिमी और हापुड़ में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में औसत अनुमान से 120 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई। सामान्य बारिश वाले 32 जिले तो 18 जिले ऐसे हैं जहां पर अनुमान से कम बारिश हुई है। 13 जिलों में अत्यधिक कम बारिश दर्ज की गई हैं।
बाढ़ से हालात खराब :- यूपी में लगातार बारिश से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं। प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला सिद्धार्थनगर है। दूसरे नंबर पर गोरखपुर है।
अलर्ट वाले जिले:- प्रदेश के बलिया, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, कासगंज, फरुखाबाद, हरदोई, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, एटा, संभल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहेगा।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का अलर्ट आने वाले 24 घंटों में यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो