scriptमौसम विभाग का यूपी के 40 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट, शहरों के नाम जानिए | Lucknow weather Alert Update UP 40 districts Cold wave Name Know IMD | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग का यूपी के 40 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट, शहरों के नाम जानिए

दिसम्बर में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरापश्चिमी विक्षोभ की वजह से बढ़ रही है गलन सर्द हवाएं बरपा रहीं हैं अपना कहर

लखनऊDec 20, 2020 / 11:35 am

Mahendra Pratap

मौसम विभाग का यूपी के 40 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट, शहरों के नाम जानिए

मौसम विभाग का यूपी के 40 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट, शहरों के नाम जानिए

लखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के चालीस शहरों में शीतलहर, अत्यधिक सर्दी और घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गलन लगातार बढ़ रही है। सर्द हवाएं कहर बरपा रही है। तापमान में लगातार गिरावट होने से अभी तीन चार दिन भीषण ठंड का पूर्वानुमान है। राजधानी लखनऊ में शनिवार रात तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लेकिन सर्द हवाओें ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया।
यूपी में इस सीजन में अभी तक 3.4 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ बरेली सबसे ठंडा शहर रहा। बरेली के बाद मेरठ दूसरा सर्वाधिक ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग ने इन चालीस शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी :- लखनऊ आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि, पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। इस कारण मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंडी हवाएं चल रही हैं। यूपी मौसम विभाग 40 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
कैस्पियन सागर से आ रही है ठंडी हवाएं :- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कैस्पियन सागर से लगातार ठंडी हवा आ रही है, वहीं चक्रवाती हवाओं की वजह से वातावरण में पहले से ही नमी बनी हुई है। मध्य प्रदेश के ऊपर कई दिनों तक सक्रिय रहा विपरीत हवा का क्षेत्र भी तापमान के उतार चढ़ाव में लगा रहा है। इस वजह से भी नमी बनी हुई है।
नहीं रुकेगी ठंड :- मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बर्फीली हवा उत्तर भारत के पहाड़ों से होकर अगले दो तीन दिनों तक इसी तेजी के साथ चलेंगी। जिस वजह से मैदानी क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ेगी। बर्फीली हवा की गति के रुकने पर 22 दिसंबर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 23 से 24 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में भारी कोहरा पड़ने के आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का यूपी के 40 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट, शहरों के नाम जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो