scriptRailway News:रेल यात्री सर्दियों में मुसीबत झेलने को रहें तैयार, ये गाड़ियां निरस्त | Railway News: Rail passengers should be ready to face trouble in winter, these trains have been cancelled | Patrika News
लखनऊ

Railway News:रेल यात्री सर्दियों में मुसीबत झेलने को रहें तैयार, ये गाड़ियां निरस्त

Railway News रेल यात्रियों की सर्दियों में परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे प्रबंधन ने कोहरे के चलते काठगोदाम और लालकुआं से संचालित होने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। उसके अलावा रेलवे ने वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी है।

लखनऊOct 10, 2024 / 10:32 am

Naveen Bhatt

Many trains have been canceled due to fog

आने वाली सर्दियों में रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं

Railway News: रेल यात्रियों की आने वाले दिनों में परेशानियां बढ़ने वाली हैं। देश भर में कोहरे के कारण रेल की रफ्तार पर ब्रेक लगने वाला है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार काठगोदाम और कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। लालकुआं और अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। वहीं, काठगोदाम और हावड़ा के बीच प्रतिदिन संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन से दिसंबर में 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी में 7,14, 21, 28 और फरवरी में 4,11,18, 25 तारीखों को निरस्त रहेगी। इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक जाड़ों में आने वाले कोहरे के चलते यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोहरे से ट्रेन संचालन में दिक्कत पैदा होती है। इससे खतरा भी बना रहता है। इसी को देखते हुए रेल गाड़ियां निरस्त की गई हैं।
ये भी पढ़ें:-सेना की इंसास राइफल और कारतूस लेकर भागा जवान, गेमिंग एप से हो गया था कंगाल

जानें वेटिंग की स्थिति

दिनांक   2एस कार चेयर

10 अक्तूबर- 14 23

11 अक्तूबर 14 29
12 अक्तूबर 35 42

13 अक्तूबर 101 70

14 अक्तूबर 41 37

Hindi News / Lucknow / Railway News:रेल यात्री सर्दियों में मुसीबत झेलने को रहें तैयार, ये गाड़ियां निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो