सीएम योगी का छोटे जिलों को तोहफा, 11 जिलों में बीएसएल-2 लैब शुरू अब कोरोना जांच होगी तेज छह-सात जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून :- मौसम के बारे में निजी जानकारी देने वाली स्काईमेट वेदर एजेंसी के महेश पालावत बताते हैं कि पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। मौसम खुला होने से हवाएं गर्म महसूस हो रही हैं। छह-सात जुलाई से फिर मानसून सक्रिय होगा और प्रदेश में बारिश होगी। दो दिन बाद तराई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। उमस भरी गर्मी के यह तेवर फिलहाल अभी जारी रहने की उम्मीद है। दो जुलाई के बाद से तराई क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
खेती के लिए यह समय अनुकूल :- कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि, बारिश थमी है और मौसम साफ है। यह समय खेती के लिए बेहद अनुकूल है। दलहन फसलें जैसे उड़द, अरहर और मक्का आदि की बुवाई में किसान जुटे हैं। बारिश में बोई जाने वाली सब्जियां जैसे कद्दू, लौकी, बींस, तुरई आदि लता वाली सब्जियों की बुवाई की जा रही है। साथ ही सितंबर में गोभी की अगेती फसल लेने के लिए भी किसान नर्सरी लगा रहे हैं। यदि लगातार बारिश होती रहे तो बुवाई मुश्किल हो जाती है।