यूपी में होली तक बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, अब दाल, तेल और चीनी भी मिलेगी फ्री गड़बड़ आखिर क्यों हुई :- दरअसल, बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल से पांच रुपए और डीजल से 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी की कटौती की थी। सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटाने की घोषणा की। डीजल से दो रुपए और पेट्रोल से सात रुपए वैट कम किया गया। ताकि ड्यूटी व वैट में राहत देने से प्रदेशवासियों को पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये लीटर सस्ता मिले। पर सीएम की घोषणा के बावजूद राज्य कर विभाग ने वैट घटाने की अधिसूचना देर रात तक जारी नहीं कर सका। जिस वजह से गुरुवार को पेट्रोल 101.05 रुपए तथा डीजल 87.07 रुपए बिका।
अब पेट्रोल पर 7.44 फीसद, डीजल पर 0.40 फीसद वैट कम :- राज्य कर विभाग अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की। उसके अनुसार शुक्रवार से प्रदेश में पेट्रोल पर 19.36 प्रतिशत और डीजल पर 17.08 प्रतिशत वैट लगेगा। अब तक यूपी में पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत वहीं डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट था। अब पेट्रोल से 7.44 प्रतिशत और डीजल से 0.40 प्रतिशत वैट कम किया गया है।
गुरुवार को आदेश जारी हुआ :- यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कमी की गई है। राज्य सरकार की ओर से वैट में कमी का आदेश गुरुवार देर शाम जारी किया गया। इस वजह से आज कीमतों में 12 रुपए की कमी नहीं हो पाई।