सरकारी स्कूलों की दशा को यूपी की जनता से कराएंगे रुबरु आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि, उनके पास राज्य की राजधानी लखनऊ जैसी जगहों पर भी, यूपी के सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति दिखाने वाली हजारों तस्वीरें और वीडियो हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास पहले से ही राज्य भर के लगभग 600.700 स्कूलों के बारे में जानकारी है। कुछ जगहों पर भवन नहीं हैं। कुछ का उपयोग गौशाला के रूप में किया जा रहा है। अधिकांश में शौचालय न के बराबर हैं। कुछ में स्कूली बच्चों के पास यूनिफॉर्म नहीं है और कुछ में उनके पास किताबें नहीं हैं। हमने इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया है लेकिन अब हम इन्हें राज्य भर के लोगों तक ले जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
– लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग किशोरी से गैंगरेप लखनऊ रेफर, पांच गिरफ्तार अब स्कूल बचाओ अभियान संजय सिंह ने कहा कि, 12 सितंबर को, पार्टी उनके सेल्फी विद सरकार स्कूल अभियान के एक सप्ताह के दौरान हासिल की गई इन तस्वीरों और वीडियो फुटेज का एक वीडियो जारी करेगी। इस अभियान का अगला चरण स्कूल बचाओ अभियान होगा जहां प्रत्येक जिले में स्कूलों की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सरकार से इन रिपोटरें पर संज्ञान लेने की अपील की जाएगी।