उत्तर प्रदेश में रविवार को कुल कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2,33,981 लाख है, इनमें 1,09,488 रोगी एक दर्जन जिलों में हैं। यानी 12 जिलों 47 फीसद रोगी हैं।इन जिलों में संक्रमण के पहले पायदान पर नम्बर राजधानी लखनऊ का आता है। लखनऊ में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नही ले रही है। फिर मेरठ, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद व झांसी जिले शामिल हैं।
यूपी सरकार कोविड ड्यूटी पर मरने वालों के आश्रितों को देगी 50 लाख रुपए यूपी में 296 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु :- पिछले 24 घंटे में यूपी में 229186 की कोरोनावायरस संक्रमण की जांच हुई, इसमें 23333 संक्रमित मिले हैं। 296 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई।
सबसे अधिक संक्रमित जिले :-
लखनऊ-23609
मेरठ-12704
वाराणसी-9704
कानपुर-9075
गौतमबुद्धनगर-8265
मुरादाबाद-8068
गोरखपुर-7912
झांसी-6445
बरेली-6387
प्रयागराज-6129
गाजियाबाद-5782
मुजफ्फरनगर-5410 ठीक होने की संख्या ने सरकार को सुकून पहुंचाया :- कोरोना वायरस को रोकने के लिए योगी सरकार के उठाए कदम कुछ हद तक कारगर साबित हो रहे हैं। रविवार को 23,333 संक्रमित मिले हैं पर 34636 रोगी ठीक होकर घरों को लौट गए। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की अधिक संख्या सरकार को सुकून दे रही है।
प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज :- 30 अप्रैल : 3,10,783
1 मई : 3,01,833
2 मई : 2,95,752
3 मई : 2,85,832
4 मई : 2,72,568
5 मई : 2,62,474
6 मई : 2,59,844
7 मई : 2,54,118
8 मई : 245736
9 मई: 233981 ।