मौसम विभाग का यूपी के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट झांसी 65वां जिला :- सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम-9 की मेहनत रंग ला रही है। झांसी 65वां जिला हो गया है जहां अब कोरोना कर्फ्यू के तहत छूट मिलेगी। अब झांसी में भी सप्ताह में 05 दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। साप्ताहिक तथा रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य समस्त सम्बन्धित नियम जिले में प्रभावी रहेंगे। पर राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बुलन्दशहर जिला अभी भी कोरोना कर्फ्यू से छूट लेने के लिए सख्ती बरत रहे हैं।
देश का एकलौता राज्य :- उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का एकलौता राज्य है। 25 करोड़ की आबादी वाले सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 25500 ही रह गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3 लाख 40 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। 4260 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक कुल 16 लाख 41 हजार प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
27 जिलों में 10 से कम कोरोना पॉजिटिव :- यूपी में गुरुवार को 27 जिले में 10 से कम संख्या में कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। जबकि लखनऊ में 75, सहारनपुर में 66, मुजफ्फरनगर में 65, मेरठ में 55, बुलंदशहर में 44, गौतमबुद्ध नगर में 40, वाराणसी में 36, रायबरेली में 31, सुल्तानपुर में 28, अयोध्या में 27, प्रयागराज में 26, गाजियाबाद व आगरा में 25-25, गोंडा में 17, कानपुर नगर में 15, बरेली में 13, बस्ती व बहराइच में 12, सीतापुर में 9 और बलरामपुर व अंबेडकरनगर में 3-3 मरीज मिले हैं।
35 जिलों में एक भी संक्रमित की नहीं हुई मौत :- प्रदेश के 35 जिलों में गुरुवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 20 जिलों में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। वहीं, कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में 9, अमरोहा में 8, प्रयागराज में 7, लखनऊ, झांसी व मेरठ में 6-6, मुजफ्फरनगर व बुलंदशहर में 4-4 और गौतमबुद्ध नगर, उन्नाव व मुरादाबाद में 3-3 मरीजों की मौत हुई है।
दस जिलों में कोरोना कर्फ्यू जिले : सक्रिय मामले
1. मेरठ : 1625
2. सहारनपुर : 1601
3. लखनऊ : 1485
4. वाराणसी : 1458
5. मुजफ्फरनगर : 1267
6. गोरखपुर : 995
7. गौतमबुद्ध नगर : 730
8. गाजियाबाद : 727
9. बरेली : 719
10. बुलंदशहर : 702