scriptLucknow University PHD Admission : PHD के नौ विषयों की कट ऑफ जारी | Lucknow University PHD Admission academic session 2023-24 | Patrika News
लखनऊ

Lucknow University PHD Admission : PHD के नौ विषयों की कट ऑफ जारी

PHD Admission : परीक्षा में पास अभ्यर्थी कट ऑफ लिस्ट के हिसाब से फीस जमा करें, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, वाणिज्य सहित कई विषय शामिल।

लखनऊMar 21, 2024 / 07:55 am

Ritesh Singh

Lucknow University

Lucknow University

Lucknow University Cut off: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के नौ विषयों की कट ऑफ जारी कर दी गई है। इसी के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। लविवि में शैक्षिक सत्र 2023-24 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत नौ विषयों में चयनितों की सूची जारी की गई थी।
यह भी पढ़ें

रिवर्स गियर में स्टंट करना पड़ा भारी, रेलिंग तोड़ नदी में तैरने लगी कार

( PHD Lucknow University) इसमें रक्षा अध्ययन, ओरिएंटल स्टडीज, पर्शियन, भौतिक विज्ञान, पब्लिक पॉलिसी एंड गर्वेनेंस, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, वाणिज्य और अरेबिक विषय शामिल हैं। इसके मद्देनजर इन विषयों की कट ऑफ सूची भी घोषित हुई है। ( Lucknow University PHD Admission ) प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि कट ऑफ सूची के हिसाब से अभ्यर्थी अपनी फीस जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 मार्च तय की गई है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow University PHD Admission : PHD के नौ विषयों की कट ऑफ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो