लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुआ दीक्षांत समारोह, जानें क्या है टॉपर्स के ड्रीम करियर
लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी का मंगलवार को 61वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान 99 मेधावियों को 192 मेडल दिए गए। मुख्य अतिथि के तौर पर यूजीसी के चेयरमैन प्रो़ डीपी सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए जबकि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल राम नाईक ने की। बता दें कि एलयू में 64 वर्षीय रमाशंकर मिश्रा, 62 वर्षीय धर्मेंद्र प्रताप सिंह, 52 वर्षीय ब्रिगेडियर समीर भदौरिया और 47 वर्षीय कर्नल ऋषि वाही ने उम्र की बेड़ियों को मात देते हुए अपने-अपने कोर्स में टॉप किया। इन सभी को सम्मानित किया गया। बातचीत में छात्रों ने अपने ड्रीम करियर के बारे में भी बताया। ज्यादातर टॉपर्स ने सिविल सर्विसेज या अकेडमिक्स में अपना करियर बनाने की बात कही। यहां पढ़ें-
रक्षा ने जीते सबसे ज्यादा मेडल दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल रक्षा देवी ने जीते। उन्हें 11 गोल्ड व एक ब्रांज मिला। रक्षा देवी ने बताया कि पढ़ाई पर ध्यान दें। लक्ष्य को निधार्रित कर आगे बढ़ें। मैं प्रोफेसर बनना चाहती हूं। नौ गोल्ड मेडल पाने वाली नम्रता दीक्षित का कहना है कि पढ़ाई को गंभीरता से लें। स्टूडेंट लाइफ में इसे मूलमंत्र बना लें। निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम आएंगे।डॉ चक्रवर्ती गोल्ड मेडल पाने वाली आंचल सक्सेना का कहना है कि कर्म करते रहें। निश्चित तौर पर परिणाम अच्छे आएंगे। मेरा आइएएस बनकर समाज की सेवा करनी है।
सिविल सर्विसेज है पहली पसंद वहीं बीएससी में टॉप करने वाली श्वेता सक्सेना ने बताया कि वह भी सिविल सर्विसेज में करियर बनाना चाहती हैं। फिलहाल वह कैट की तैयारी भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बारहवीं में 92.7% अंक प्राप्त किए थे। सिविल सर्विसेज उनका ड्रीम करियर है लेकिन इससे पहले वह आईआईएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहती हैं।
वहीं एलएलएम में टॉप करने वाली चारू मोदी ने बताया कि वह फिलहाल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पढ़ा रही हैं लेकिन उनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज में ही जाने का है जिसकी वह तैयारी भी कर रही हैं। उन्होंने लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की पढ़ाई की थी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री की पोती ने किया टॉप कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र कुमार गुप्ता की पोती शिवानी गु्प्ता ने एमए पॉलिटिकिल साइंस में गोल्ड मेडल जीता। 78% अंक हासिल करने वाली शिवानी राजनीति नहीं प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। वह फिलहाल सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बारहवीं में लामार्ट कॉलेज में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
एमएससी बॉटनी में टॉप करने वाली शिल्पा ने बताया कि वह आईएफएस(इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज) की तैयारी कर रही हैं। उनके पिता आर्मी में हैं। बॉटनी पसंदीदा सब्जेक्ट होने के कारण वह आईएफएस की तैयारी कर रही हैं। यही उनका ड्रीम करियर है।
बेटियों का बजा डंका इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी का यह 61वां दीक्षांत समारोह है। यहां आना मेरे लिए प्रसन्नता की बात है। शैक्षिक कैलेंडर में आज दिन खास है। कुल 36 छात्र व 64 फीसद छात्राओं को उपाधि दी गई। 78 प्रतिशत लड़कियों को मेडल मिला। वहीं, मजाक के लहजे में कहा कि यही हाल रहा तो मेडल के लिए छात्रों को आरक्षण मांगना पड़ेगा। बीते वर्ष की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह में बेटियों का डंका बजा। राज्यपाल ने कहा कि कुलपति ने समारोह की तैयारी पूरी की थी, लेकिन एक कमी रह गई। रिबन छोटी होने के वजह से छात्रों के गले में मेडल पहनाने में दिक्कतें हुईं। अगली बार मेडल का रिबन बड़ा बनवाइयेगा।
Hindi News / Lucknow / लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुआ दीक्षांत समारोह, जानें क्या हैं टॉपर्स के ड्रीम करियर