scriptPetrol Diesel Price Today : लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के भाव जानकर हो जाएंगे हैरान | Lucknow today September 1 Petrol and diesel prices astonished | Patrika News
लखनऊ

Petrol Diesel Price Today : लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के भाव जानकर हो जाएंगे हैरान

Lucknow Petrol Diesel Price Today – लखनऊ में बुधवार एक सितम्बर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानें

लखनऊSep 01, 2021 / 09:07 am

Sanjay Kumar Srivastava

Petrol Diesel Price Today :  लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के भाव जानकर हो जाएंगे हैरान

Petrol Diesel Price Today : लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के भाव जानकर हो जाएंगे हैरान

लखनऊ. Petrol Diesel Price Today 1 september सितम्बर माह की शुरुआत आज से हो गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज नौंवें दिन भी स्थिर हैं। राजधानी लखनऊ में बुधवार को लगातार नौवें दिन (ninth day Price Stable) पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। एक सितम्बर को पेट्रोल का दाम 98.54 रुपए/लीटर है। और लखनऊ में डीजल का एक सितम्बर का दाम 89.27 रुपए/लीटर है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 24 अगस्त से लगातार स्थिर बनी हुईं हैं।
Petrol Diesel Price Today : खुशखबर, एक सप्ताह से लखनऊ में नहीं बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

एक सितम्बर को जानें पेट्रोल की कीमतें :- लखनऊ में पेट्रोल के दाम नौंवे दिन भी स्थिर रहे। 24 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 98.54 रुपए/लीटर थी। और आज बुधवार एक सितम्बर को भी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 98.54 रुपए/लीटर बनी हुई है। अगस्त के महीने में पेट्रोल शतक (Petrol Century) लगा देता पर बच गए। वैसे अगस्त माह में 21 अगस्त को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 98.89 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 98.54 रुपए/लीटर 25 अगस्त को दर्ज की गई।
एक सितम्बर को जानें डीजल का भाव :- लखनऊ में आज एक सितम्बर को डीजल का दाम 89.27 रुपए/लीटर हैं। लखनऊ में 24 अगस्त से डीजल के रेट स्थिर हैं। 23 अगस्त को डीजल की कीमत 89.42 रुपए/लीटर थी। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में इन लगातार चार दिन डीजल के दाम सबसे कम हैं।
फोन कीजिए मिलेगी जानकारी:- आप अपने शहर का पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसे भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।

Hindi News / Lucknow / Petrol Diesel Price Today : लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के भाव जानकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो