जनताओं का सोशल मीडिया पर लगातार सवाल आ रहा है, क्या राहुल की कप्तानी वाली टीम इस बार फाइनल तक का सफर तय कर पाएगी? हालांकि केएल राहुल के लिए यह आसान नहीं होगा। फिर भी लखनऊ के पास कई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जो उसको मजबूत बनाते हैं।
भूपेंद्र चौधरी बोले- अतीक के गुनाहों का होगा हिसाब, जानिए क्यों कहा ऐसा?
आइए जानते हैं उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में जिसे लखनऊ सुपर जाइंट्स का बैक बोन कहते हैं। क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस और कायले मेयर्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये ऑलराउंडर खिलाड़ी कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।अगर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो ये तीनों ही ऑलराउंडर, इस बार लखनऊ के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। लेकिन LSG ने विकेटकीपर, बैट्समैन निकोलस पूरन पर बड़ा दांव लगाया है। LSG ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। पूरन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। वे कमाल दिखा सकते हैं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना ही निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जाएंट्स की उम्मींदों पर खड़ा उतर सकते हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। 1 अप्रैल को यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका बाद लखनऊ का दूसरा मुकाबला चेन्नई से है और यह मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा।
आरिफ के सारस पर यूपी में हो रही राजनीति, जानिए BJP नेता ने अखिलेश को क्या कहा?
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी LSGलखनऊ का आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है। यह मैच 20 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अगर टीम के पिछले सीजन के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा था। लखनऊ ने 14 में से 9 मैचों जीत दर्ज की थी। वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी।