श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम यो॒गी का गिफ्ट नाइट कर्फ्यू में छूट, पुलिस लाइनों और कारागारों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर 3:15 बजे हैलीकॉप्टर से यहां आएंगे। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 5:05 बजे मथुरा से प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम योगी के आगमन और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में दर्शन को ने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी खाका खींच लिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा रेड, यलो और ग्रीन जोन में चाक चौबंद रहेगी। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जन्मभूमि की सुरक्षा में सीआरपीएफ तैनात है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम :- – दोपहर 3:15 बजे मसानी रोड पर हेलीपैड पर उतरेंगे।
– दोपहर 3:30 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
– यहां संतों का स्वागत सम्मान, दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण एवं शंखध्वनि के साथ संतजन मुख्यमंत्री को वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सफल आयोजन के लिए सम्मानपत्र भेंट करेंगे।
– रामलीला मैदान पर 50 मिनट रुकने के बाद शाम 4:30 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान रवाना होंगे।
– जन्मभूमि पर लगभग 20 मिनट रुकने के बाद 5 बजे ओम पैराडाइज हेलीपैड पहुंचेंगे।
– शाम 5:05 मिनट पर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।