scriptराहुल गांधी ने कहा आई डोंट लाइक यूपी आम, सीएम योगी का पलटवार कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का एक ‘स्वाद’ | Lucknow Rahul Gandhi I Dont Like UP Aam CM Yogi counterattack India | Patrika News
लखनऊ

राहुल गांधी ने कहा आई डोंट लाइक यूपी आम, सीएम योगी का पलटवार कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का एक ‘स्वाद’

– कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी का आम पसंद नहीं है। यह जानकर आप तो मायूस हो गए होंगे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई अपनी नाराजगी

लखनऊJul 24, 2021 / 11:58 am

Mahendra Pratap

rahul_1.jpg
लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी का आम पसंद नहीं है। यह जानकर आप तो मायूस हो गए होंगे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी नाराजगी जताते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी जी आपका टेस्ट ही विघटनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है।
यूपी में 25-27 जुलाई तक झमाझम व भारी बारिश का मौसम अलर्ट, मानसून सक्रिय

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, राहुल गांधी जी, आपका ‘टेस्ट’ ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया। लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का ‘स्वाद’ एक है।
आई डोंट लाइक यूपी आम : राहुल गांधी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से जब पूछा गया कि, क्या उन्हें यूपी के आम पसंद हैं? राहुल गांधी ने कहा था, ‘आई लाइक आंध्रा, आई डोंट लाइक यूपी आम’ (मुझे आंध्र प्रदेश के आम का स्वाद पसंद है, मैं यूपी के आम पसंद नहीं करता।) इस बयान पर उन्हें मुख्यमंत्री योगी ने आड़े हाथों लिया है।

Hindi News / Lucknow / राहुल गांधी ने कहा आई डोंट लाइक यूपी आम, सीएम योगी का पलटवार कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का एक ‘स्वाद’

ट्रेंडिंग वीडियो