उत्तर प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन के फैसले पर योगी सरकार अभी हिचक रही है। पर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए धीरे-धीरे कदम उठा रही है। पहले शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी से शुरुआत करने के बाद फिर इसे मंगलवार, गुरुवार और फिर दस मई यानी सोमवार तक बढ़ाया गया। अब योगी सरकार ने फिर से कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया है।
यूपी का पहला आयुष संस्थान सीआरआईयूएम लखनऊ जहां अब होगा कोविड का इलाज 14 मई को ईद का त्यौहार :- बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव से कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ गया है। संक्रमण का फैलाव अधिक न फैले इसलिए यूपी सरकार कोरोना कर्फ्यू की मियाद को लगातार बढ़ा रही है। 14 मई को ईद का त्यौहार है। योगी सरकार इसलिए अधिक रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि शीर्ष स्तर से जो निर्णय होगा, उसका पालन कराया जाएगा।
कोरोना कर्फ्यू पास में सख्तियां बढ़ेंगी :- बताया जा रहा है कि 10 मई के बाद जो कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाएगा उसमें कुछ सख्तियां भी बढ़ाई जा सकती हैं। बिना कोरोना कर्फ्यू पास के अनाधिकृत रुप से घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू का असर आ रहा है। कोरोना के सक्रिय मामलों कमी रही है।