scriptसंसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी बसपा : मायावती | Lucknow Mayawati Parliament President Address Boycott BSP Budget Start | Patrika News
लखनऊ

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी बसपा : मायावती

संसद का बजट सत्र आज शुक्रवार 29 जनवरी से शुरू

लखनऊJan 29, 2021 / 11:16 am

Mahendra Pratap

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी बसपा : मायावती

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी बसपा : मायावती

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, बीएसपी ने, देश के आन्दोलित किसानों के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मानने व जनहित आदि के मामलों में भी लगातार काफी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में, आज मा. राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
योगी सरकार वापस लेगी कोविड-19 में दर्ज मुकदमे

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को अपने टि्वट पर लिखा कि, साथ ही, कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि में स्थिति को सामान्य करने का केन्द्र से पुनः अनुरोध तथा गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए। इस मामले में यूपी के बीकेयू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई। सरकार ध्यान दे।
संसद का बजट सत्र शुरू :- संसद का बजट सत्र आज शुक्रवार 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद एक फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा। देश की 16 पार्टियों ने ऐलान किया है कि वे राष्ट्रपति के के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगीं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yx48m

Hindi News / Lucknow / संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी बसपा : मायावती

ट्रेंडिंग वीडियो