लव जिहाद का शिकार हुई युवती: पहचान छुपाकर किया शोषण
लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया कि अरशद नामक युवक ने दक्ष्य नाम बताकर उसे प्रेम के जाल में फंसाया। युवती का कहना है कि जब वह आरोपी के झांसे में आ गई, तो उसने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने इस वीडियो के जरिए युवती का रेप किया और उसे दो बार गर्भवती भी किया। पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी ने दोनों बार उसका गर्भपात कराया और उसे प्रताड़ित करता रहा। इसके साथ ही आरोपी ने अपने दोस्त साहिल के साथ मिलकर युवती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे प्रतिबंधित मांस खिलाने का भी प्रयास किया।
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, डेढ़ साल तक होता रहा रेप
पीड़िता के अनुसार अरशद ने नशीला पदार्थ देकर उसका शारीरिक शोषण किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। वीडियो के आधार पर आरोपी ने डेढ़ साल तक युवती का रेप किया। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन अरशद ने दोनों बार उसका गर्भपात कराया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि एक दिन अरशद उसे पार्क में ले गया, जहां उसके दोस्त साहिल और अन्य लोगों ने उससे बदसलूकी की। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास भी किया।
शिशिर चतुर्वेदी के हस्तक्षेप से दर्ज हुई एफआईआर
इस भयावह स्थिति से निकलने के लिए पीड़िता ने शिशिर चतुर्वेदी से संपर्क किया। शिशिर चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इस पूरे मामले में पीड़िता और उसके परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और उसे सख्त सजा दी जाएगी। कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने लखनऊ में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा रही हैं, बल्कि समाज में हो रहे इस तरह के अपराधों की ओर भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं। लव जिहाद के नाम पर हो रहे इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।