scriptलखनऊ में फ्लैट से सस्ती दर में मिलेंगे प्लॉट, 13000 लोगों की लगेगी लॉटरी, जानें पूरी डिटेल | Lucknow LDA will launch 9000 and housing development 4000 plots by the end of this year know details | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में फ्लैट से सस्ती दर में मिलेंगे प्लॉट, 13000 लोगों की लगेगी लॉटरी, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए ये खबर है। एलडीए और आवास विकास इस साल के अंत तक करीब 13 हजार प्लॉट लांच की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा प्लॉट ?

लखनऊAug 11, 2024 / 10:11 pm

Anand Shukla

Lucknow LDA will launch 9000 and housing development 4000 plots by the end of this year know details
Lucknow LDA: हर किसी का सपना ये जरुर होता कि वो जिस शहर में रह रहा है। उस समय उसका अपना आशियाना हो। ऐसे में राजधानी लखनऊ में रह रहे लोगों के लिए ये खबर बेहद खास है। दरअसल, एलडीए और आवास विकास की तरफ से इस साल के अंत तक करीब 13 हजार प्लॉट लांच किए जाएंगे। इसे लेकर एलडीए ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एलडीए के बने अपार्टमेंट और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में गुणवत्ता की लगातार शिकायत आती रहती है। इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि अब एलडीए फ्लैट और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण नहीं करेगा। सिर्फ प्लॉट ही बेचेगा। यह प्लॉट रिहाइशी और कॉमर्शियल दोनों हो सकते हैं।
वहीं, आवास विकास परिषद भी अब अपार्टमेंट का निर्माण करना बंद कर दिया है। खाली फ्लैट्स की बढ़ती संख्या और प्लॉट की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए आवास विकास ने भी प्लॉट बेचने का फैसला लिया गया है।

ऐसे बेचे जाएंगे प्लॉट

एलडीए अब खुद कोई अपार्टमेंट का निर्माण नहीं कराएगा। एलडीए के पहले से बनाए गए अपार्टमेंट की दशा देखते हुए अब प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है कि प्लॉट बेहतर हैं। लोग प्लॉट की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। लोग अपनी मर्जी से नक्शा पास कराकर घर बनवा सकते हैं। अपार्टमेंट के लिए आरक्षित ग्रुप हाउसिंग के भूखण्डों को भी प्राधिकरण नीलामी के जरिए बेचेगा।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बीजेपी विधायक बोले- राहुल- प्रियंका को केवल अपने वोट की रहती है चिंता

आवास विकास 4000 और LDA 9000 प्लॉट करेगा लांच

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में करीब 13000 प्लॉट्स लॉन्च होंगे। इसमें सबसे पहले मोहान रोड योजना में 4000 प्लॉट्स की लॉन्चिंग दीपावली के आसपास हो सकती है। इसके बाद सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी और वैलनेस सिटी में भी प्लॉट्स की नीलामी होगी। तीनों कॉलोनी मिलाकर एलडीए कुल 9000 प्लॉट की बिक्री करेगा। वहीं, आवास विकास परिषद भी गोसाईगंज में नई जेल रोड के पास लगभग 4000 प्लॉट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में फ्लैट से सस्ती दर में मिलेंगे प्लॉट, 13000 लोगों की लगेगी लॉटरी, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो