scriptLucknow Indira Canal Accident: 29 लोग थे सवार, 22 बचे, 7 मासूम बहे, 3 के निकाले गए शव, मचा कोहराम | Lucknow indira Canal accident 7 kids missing rescue operation continue | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Indira Canal Accident: 29 लोग थे सवार, 22 बचे, 7 मासूम बहे, 3 के निकाले गए शव, मचा कोहराम

लखनऊ के इंदिरा नहर (Indira Canal) में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लगी सात बच्चों के रेस्क्यू ऑपरेशन में।

लखनऊJun 20, 2019 / 06:52 pm

Abhishek Gupta

Indira Nahar accident

Indira Nahar accident

लखनऊ. लखनऊ में इंदिरा नहर (Indira Canal) में 29 सवारियों से खचाखच भरा पिकअप डाला अनियंत्रित होकर जा गिरा। इनमें 22 लोगों को तो सकुशल निकाल लिया गया, लेकिन 7 बच्चे नहर में बह गए। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 बच्चों के शवों को पुलिस ने एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों की मदद से बरामद किया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीएम योगी ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे डीएम कौशल राज और एसएसपी कलानिधि नैथानी की मौजूदगी में यह रेस्क्यू चल रहा था। लापता हुए 7 बच्चों के नाम सचिन (6), सजन (4), सनी (5), सौरभ (6), मानसी (4), मानसी (6), अमन (10) हैं।
यह था मामला-

एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) के मुताबिक, बाराबंकी (Barabanki) के लोनी कटरा सराय पांडेय निवासी फतेह बहादुर गुरुवार तड़के परिवारीजन और रिश्तेदारों के साथ पिकआप डाला से साढ़ू सूरज पाल निवासी पटवाखेड़ा नगराम के यहां आयोजित समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। बुधवार रात करीब दो बजे लगभग 29 लोग पिकअप में सवार होकर वापस जा रहे थे। पुलिस की मानें तो नहर के पास एक पतली पगडंडी पर पिकअप फंस गया। जिस पर ड्राइवर ने बायीं ओर मोड़ना चाहा, ल‍ेकिन जगह न होने की वजह से पिकअप इंदिरा नहर में जा गिरा। हादसा के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह से एक-दूसरे को खींचकर बाहर निकाला। कुछ लोगों ने बच्चों को भी बाहर निकाला, लेकिन कई परिजनों को उनके बच्चे नहीं मिल पाए। जिससे रात भर घरवाले बच्चों की तलाश में बदहवास रहे। बच्चों के डूब जाने के डर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था।
ये भी पढ़ें- इसलिए अयोध्या आए थे उद्धव ठाकरे, सामने आए 5 बड़े कारण

Lucknow Indira Nahar Accident
सीएम योगी ने दिए निर्देश-

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी और एसडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वे डूबे हुए व्यक्तियों की खोज और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने देर रात क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला, जिसके बाद सुबह चार बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों से 12 घंटे की मशक्कत के बाद तीन बच्चों के शवों को ढूंढा जा सका। बच्चों के नहीं मिलने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश-शिवपाल में समझौते को लेकर आई बड़ी खबर, सामने आई यह पांच बड़ी वजह

Lucknow Indira Nahar Accident
आईजी रेंज ने दिया बयान-
आईजी रेंज एसके भगत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा नहर (Indira Canal) में 29 लोगों से भरी बस गिरी थी। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों और संसाधनों के जरिए लापता बच्चों की तलाश जारी है। कई लोगों का बचाया जा सका है, बाकी बच्चों की तलाश जारी है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Indira Canal Accident: 29 लोग थे सवार, 22 बचे, 7 मासूम बहे, 3 के निकाले गए शव, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो