महिला, बच्चों और साइबर क्राइम में आई कमी यह ही नहीं महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों को लेकर सूबे में विपक्ष ने एक नहीं कई बार विरोध किया है। पर इस बार के जारी एनसीआरबी के अनुसार, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में भी यूपी में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में यूपी में बच्चों के खिलाफ 18943 मामले दर्ज किए गए जबकि 2021 में यह घटकर 16838 हो गए। एनसीआरबी के अनुसार,, देश की तुलना में साइबर क्राइम में भी यूपी में कमी आई है। यूपी में वर्ष 2019 में जहां साइबर क्राइम के 11416 मामले दर्ज किए गए तो वर्ष 2021 में ये मामले घटकर 8829 हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
– यूपी में अव्वल आया प्रयागराज एयरपोर्ट, सुविधाओं ने यात्रियों को खूब लुभाया योगी मॉडल असरदायक आंकड़ों से साफ है कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल कारगर दिख रहा है। वर्ष 2019 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ 59853 मामले दर्ज किए गए जो 2021 में घटकर 56083 हो गए। अगर तुलना करें तो 2019 की तुलना में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 6.2 फ़ीसदी की कमी आयी है। बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में 11.11 फ़ीसदी की कमी है। और साइबर क्राइम मामले में भी 22.6 फीसदी की कमी आई है।
यह भी पढ़ें
– बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत से हाईकोर्ट का इनकार कोई नरमी नहीं बरती जाएगी – प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, सूबे में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। प्रदेश पुलिस अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा रही है। एनसीआरबी के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं।