scriptसोना में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका पर इन आठ बातों का रखेंगे ध्यान तो ही मिलेगा भारी मुनाफा | Lucknow gold Heavy fall Investment Perfect opportunity gold Eight Tips | Patrika News
लखनऊ

सोना में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका पर इन आठ बातों का रखेंगे ध्यान तो ही मिलेगा भारी मुनाफा

सोना खरीदते वक्त इन बातों ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो सोना, मिट्टी हो जाएगा।

लखनऊFeb 09, 2021 / 01:35 pm

Mahendra Pratap

सोना में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका पर इन आठ बातों का रखेंगे ध्यान तो ही मिलेगा भारी मुनाफा

सोना में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका पर इन आठ बातों का रखेंगे ध्यान तो ही मिलेगा भारी मुनाफा

लखनऊ. सोने में निवेश का इस वक्त अच्छा मौका है। करीब पांच माह में सोने में 10 हजार रुपए की भारी गिरावट हुई है। अगस्त में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव ₹56200 था। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार 9 फरवरी 2021 को 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव ₹ 46190 हैं। कल के भाव से आज सिर्फ दस रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमतें ₹50,390 हैं यह कल के दाम से सिर्फ 10 रुपए कम हैं। सोने में निवेश कितना ही फायेदमंद हो पर अगर सही किस्म का सोना नहीं खरीद तो भारी घाटा हो सकता है इसलिए सोना खरीदते वक्त इन बातों ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो सोना, मिट्टी हो जाएगा।
उत्तराखंड : ऋषि गंगा पावर प्लांट में काम करने वाले श्रावस्ती के पांच युवक लापता

एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 में सोने और चांदी पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। इस घोषणा के बाद करीब नौ दिन में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव में करीब ₹ 1,960 की कमी आई है और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव ₹ 1,880 की गिरावट हुई।
सोना खरीदते वक्त इन बातों ध्यान रखना जरूरी :-
1. सोना खरीदने से पहले सोने के मूल्य की जांच जरूरी।
2. कई दुकानों से कर सकते हैं अपडेटेड कीमत की पूछताछ।
3. भारतीय मानक ब्यूरो के केंद्र से हॉलमार्क सोने की जांच करें।
4. बीआईएस हॉलमार्क सोने की शुद्ध देने गांरटी।
5. रसीद अवश्य लें जिसमें खरीदने की तिथि, शुद्धता और ग्राम लिखा हो।
6. सोना बेचने वक्त यह रसीद काफी मददगार होगी।
7. रसीद संभालकर अवश्य रखें।
8. स्टेटेड गोल्‍ड ज्‍वैलरी में नग की कीमत भी शामिल होती है, स्‍टोन्‍स या जेम्‍स की शुद्धता का सर्टिफिकेट लें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z440x

Hindi News / Lucknow / सोना में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका पर इन आठ बातों का रखेंगे ध्यान तो ही मिलेगा भारी मुनाफा

ट्रेंडिंग वीडियो