1. सोना खरीदने से पहले सोने के मूल्य की जांच जरूरी।
2. कई दुकानों से कर सकते हैं अपडेटेड कीमत की पूछताछ।
3. भारतीय मानक ब्यूरो के केंद्र से हॉलमार्क सोने की जांच करें।
4. बीआईएस हॉलमार्क सोने की शुद्ध देने गांरटी।
5. रसीद अवश्य लें जिसमें खरीदने की तिथि, शुद्धता और ग्राम लिखा हो।
6. सोना बेचने वक्त यह रसीद काफी मददगार होगी।
7. रसीद संभालकर अवश्य रखें।
8. स्टेटेड गोल्ड ज्वैलरी में नग की कीमत भी शामिल होती है, स्टोन्स या जेम्स की शुद्धता का सर्टिफिकेट लें।