scriptLucknow Corona Update :  लखनऊ में 61 पॉजिटिव, चिनहट में कोरोना बेकाबू | Lucknow Corona Update Hindi News | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Corona Update :  लखनऊ में 61 पॉजिटिव, चिनहट में कोरोना बेकाबू

UP Corona Update प्रदेश में 176 व लखनऊ में सर्वाधिक 61 कोरोना मरीज, 63 जिलों में कोरोना बेकाबू, बाकि 12 में वायरस से राहत .

लखनऊApr 11, 2023 / 08:54 am

Ritesh Singh

 स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल  रहा इलाज

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा इलाज

प्रदेश में 176 व लखनऊ में 61 और लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। लखनऊ में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती भी हैं। यूपी में 11 दिन के भीतर 1915 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी 364 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा हुआ हैं। एक्टिव केस 352 से बढ़कर 1282 हो गए हैं। प्रदेश में सिर्फ 12 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं। बाकी 63 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल चुका हैं। इस दौरान 86 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें

मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर


स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा इलाज

गौतमबुद्ध नगर में 31 तो गाजियाबाद में 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। इसके अलावा वाराणसी में पांच, अमरोहा में 9 और ललितपुर में 6 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह गौतमबुद्ध नगर 302, लखनऊ 272 और गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है। वहीं अमरोहा में 9 और ललितपुर में 6 सक्रिय मरीज हैं।
यह भी पढ़ें

Lucknow Nagar Nikay Chunav: नामांकन की तैयारियों को लेकर जारी हुए सख्त निर्देश

प्रदेश में 11 दिन के भीतर 1915 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी 364 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। एक्टिव केस 352 से बढ़कर 1282 हो गए हैं।
लखनऊ में 61 पॉजिटिव,चिनहट में कोरोना बेकाबू

लखनऊ में सोमवार को 61 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वहां सक्रिय मरीजों की संख्या 273 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्थाएं पता लगाने को मंगलवार मॉक ड्रिल होगी। लखनऊ के 11 अस्पतालों में व्यवस्थाएं परखी जाएंगी। मरीजों की भर्ती, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि के इंतजाम देखे जाएंगे। केजीएमयू, बलरामपुर, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी।
गोसाईगंज, मोहनलालगंज और रेडक्रॉस में मरीज बढे

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक कोरोना का सबसे ज्यादा असर चिनहट में है, यहां 14 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर में नौ लोग संक्रमित मिले हैं। अलीगंज में आठ, एन के रोड में सात संक्रमित मिले हैं। आलमबाग में छह, सिल्वर जुबली में पांच, टूडियागंज चार, सरोजनी नगर में तीन, ऐशबाग में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। गोसाईगंज, मोहनलालगंज और रेडक्रॉस में एक-एक लोग कोरोना की जद में आ गए हैं।
कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 11 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी पाई। 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें केजीएमयू में सात लोकबंधु में पांच मरीज भर्ती हैं। 261 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि आरआरटी में वृद्धि की गई है। रोज 2200 से अधिक की जांच हो रही है। ऑपरेशन से पहले इमरजेंसी में भर्ती के वक्त जांच भी हो रही है। इससे समय पर संक्रमितों की पहचान में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Video : अखिलेश को सारस से ज्यादा आजम खान के लिए पोस्ट करना चाहिए था: असीम वकार

संक्रमण का प्रसार भी रुकेगा। सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन को कहा गया है। कोविड अस्पतालों में डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ व दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

Lucknow Corona Update : लखनऊ में 61 पॉजिटिव, चिनहट में कोरोना बेकाबू
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jyo1y

Hindi News / Lucknow / Lucknow Corona Update :  लखनऊ में 61 पॉजिटिव, चिनहट में कोरोना बेकाबू

ट्रेंडिंग वीडियो