एसडीएम बने आईएएस:- वर्ष 2020 बैच के उप जिलाधिकारी प्रखर को यूपीएससी में 29वीं रैंक मिली है। प्रखर को आइएएस में उत्तर प्रदेश कैडर मिलना करीब करीब तय है। 2020 बैच की उपजिलाधिकारी शिवाकाशी को 64वीं रैंक मिली है। पीसीएस अफसर आदित्य सिंह को 92वीं रैंक मिली है। वह 2018 बैच के उपजिलाधिकारी हैं।
यूपीएससी परीक्षा में बिना कोचिंग और सेल्फ स्टडी से बाराबंकी के आदर्श कांत शुक्ला ने पाई सफलता, बने मिसाल पीसीएस का आईएएस में चयन :- वर्ष 2017 बैच की पीसीएस डॉक्टर बुशरा बानो को 234 रैंक मिली है। डॉक्टर बुशरा बानो फिरोजाबाद में एसडीएम टूंडला के पद पर तैनात हैं। 2019 बैच के पीसीएस अफसर अभिषेक कुमार सिंह 240 रैंक मिली है। पीसीएस अफसर प्रिया यादव भी 2020 बैच की हैं। इनको 276 रैंक मिली है। पीसीएस अधिकारी अपूर्वा भरत को 363 रैंक मिली है। अपूर्वा भरत 2018 बैच की उपजिलाधिकारी हैं। 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी रजत कुमार पाल को 394 रैंक मिली है। पीसीएस अफसर विपिन द्विवेदी भी 2019 बैच के हैं। उनको 557वीं रैंक मिली है। पीसीएस अफसर विशाल श्रीवास्तव 2019 बैच के टॉपर हैं। उनको यूपीएससी परीक्षा में 591वीं रैंक मिली है।
शुभम कुमार ने किया टॉप :- यूपीएससी 2020 में कुल 761 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं। अभी भी 150 अभ्यर्थियों को रिजर्व सूची में रखा गया है। यूपीएससी ने 836 पदों को भरने के लिए 2020 में परीक्षा कराई थी। बिहार के शुभम कुमार ने पहला, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की मूल निवासी जागृति अवस्थी दूसरे और तीसरे स्थान पर अंकिता जैन रही हैं।