मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए हैं। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में अगले दो दिन अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। बुधवार को लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बदायूं, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बांदा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर व आसपास के जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इसके अलावा कुछ स्थानों पर तेज आंधी, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश भी हुई।
Weather Update : मौसम विभाग का पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी में तीन-चार दिन बारिश का अलर्ट उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी :- मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के कुछ हिस्सों में तेज और मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल शामिल हैं। इसके अलावा विभाग पहले ही इन इलाकों में दो दिन बुधवार और गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है। उत्तराखंड में बादल फटने से काफी तबाही हुई है।
शुक्रवार अलसुबह झमाझम बारिश :- लखनऊ में गुरुवार सुबह से मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। बादल आकाश में घुमड़ रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार देर रात या शुक्रवार अलसुबह झमाझम बारिश होगी। वैसे गुरुवार सुबह 11 बजे 28 डिग्री तापमान था।