scriptLucknow: आजम खान पर दरियादिली दिखानी पड़ गई भारी, योगी सरकार के इस पूर्व SP के खिलाफ अब होगी कारवाई | Lucknow: Azam Khan had to pay heavily for his generosity, now action will be taken against this former SP of Yogi government | Patrika News
लखनऊ

Lucknow: आजम खान पर दरियादिली दिखानी पड़ गई भारी, योगी सरकार के इस पूर्व SP के खिलाफ अब होगी कारवाई

सपा नेता आजम खान को क्‍लीन चिट देने वाले पूर्व आईपीएस अफसर अशोक कुमार शुक्‍ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। योगी सरकार ने पूर्व आईपीएस अफसर अशोक कुमार शुक्‍ला के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।इसके लिए शासन स्‍तर से जांच समिति का गठन भी कर दिया गया है।

लखनऊSep 13, 2024 / 10:00 am

anoop shukla

UP शासन ने रामपुर के पूर्व एसपी अशोक कुमार शुक्ला के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। गृह विभाग ने अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. और आईजी विजिलेंस मंजिल सैनी की संयुक्त जांच समिति गठित की है, जो अपनी रिपोर्ट शासन को सौपेंगी। अशोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व मंत्री आजम खां के संबंधित सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे में विवेचक को बदला, जिसके बाद मुकदमे से गंभीर धाराएं हटा दी गईं। तत्पश्चात, अदालत में दोषपूर्ण आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसमें आजम का नाम नदारद था।

शत्रु संपति पर पर ही फर्जी ढंग से चढवा लिया अपना नाम

जानकारी के मुताबिक यह संपत्ति इमामुद्दीन कुरैशी के नाम दर्ज थी, जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। तत्पश्चात, इसे वर्ष 2006 में भारत सरकार के कस्टोडियन विभाग के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया। जब जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में तमाम सरकारी जमीनों पर कब्जा करने जांच हुई, तो यह प्रकरण सामने आया। जांच में पता चला कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज इस शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के लिए फर्जी तरीके से आफाक अहमद का नाम अंकित कर दिया गया, रिकॉर्ड के पन्ने भी फटे मिले। जिसके बाद वर्ष 2020 में थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया गया

जांच में खुली पोल, तत्कालीन SP सहित कारवाई की जद में

वर्ष 2023 में विवेचक गजेंद्र त्यागी ने लेखपाल के बयान के आधार पर पूर्व मंत्री आजम खां का नाम आरोपियों में शामिल किया। जिसके बाद एसपी अशोक कुमार ने उन्हें हटाकर निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी को विवेचक बना दिया। आरोप है कि नए विवेचक ने मुकदमे में धारा 467, 471 को हटाकर अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया, जिसमें आजम खां का नाम शामिल नहीं था। इसकी शिकायत होने पर शासन ने गोपनीय जांच कराई, जिसमें तत्कालीन एसपी समेत कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिली। जिसके बाद शासन ने अशोक कुमार के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow: आजम खान पर दरियादिली दिखानी पड़ गई भारी, योगी सरकार के इस पूर्व SP के खिलाफ अब होगी कारवाई

ट्रेंडिंग वीडियो