– आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाएं।
– वेरिफिकेशन पेज ओपन हो जाएगा। टैक्स्ट बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें।
– एक कैप्चा आएगा उसे एंटर कर दें।
– फिर नीचे दिए गए Verify विकल्प को चुनना होगा। अगर आधार नंबर असली होगा तो सही नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आधार नंबर और सभी सभी डिटेल्स भी दिखाई देंगी।
– पर अगर आधार नंबर नकली होगा तो यह पेज ओपन नहीं होगा।
– और इनवैलिड आधार नंबर लिखा दिखाई देगा।
– आधार कार्ड नकली होने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1947 पर कर सकते हैं।