scriptSummer: एक हजार रुपए से भी कम में घर लाइए कम बिजली वाला फ्रिज, जानिए कैसे | Low Budget Samsung LG Refrigerator for Summer Season | Patrika News
लखनऊ

Summer: एक हजार रुपए से भी कम में घर लाइए कम बिजली वाला फ्रिज, जानिए कैसे

Summer low Budget Refrigerators: गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की डिमांड बढ़ जाती है। जरूरतों के अनुसार लोग कम बजट और कम बिजली खर्च करने वाले एसी और फ्रिज की ज्यादा मांग रहती है। इसी के तहत सैमसंग, एलजी जैसी कंपनियों ने हजार रुपए से भी कम में रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) उपलब्ध कराया है।

लखनऊApr 03, 2022 / 11:15 am

Snigdha Singh

Refrigerators

Low Budget Samsung LG Refrigerator for Summer Season

वैसे तो फ्रिज यानि रेफ्रिजरेटर की जरूरत कोई भी मौसम हो सभी में जरूरी होता है। लेकिन गर्मियों में रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) की जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है। फ्रिज अब के समय में हर घर के लिए जरूरी डिवाइस बन गया है। ऐसे में और फ्रिज लेना चाहते हैं और बजट नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियों ने आपके लिए एक हजार रुपए से कम में फ्रिज उपलब्ध कराया है। फ्रिज से गर्मी में न सिर्फ ठंडे पानी का आनंद ले सकते हैं, बल्कि भोजन की बर्बादी भी नहीं होगी। इसमें आप भोजन या फिर फल-सब्जियों को आसानी से कुछ दिनों तक के लिए स्टोर कर सकते हैं।
यदि आप छोटे परिवार के लिए रेफ्रिजरेटर की तलाश कर रहे हैं, तो एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (single-door refrigerator) स्टोरेज के लिए पर्याप्त हो सकता है। अच्छी बात यह है कि सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। छोटे परिवारों के लिए ये बेहतरीन single-door inverter refrigerators हैं। सिंगल डोर का फ्रिज 80 लीटर से 180 लीटर तक का उपलब्ध है। इसमें खाने के अलावा, रेफ्रिजरेटर आपके फलों और सब्जियों को ताजा रखने में भी मदद करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में रेफ्रिजरेटर में काफी सुधार हुआ है और अब ये ज्यादा ऊर्जा कुशल (energy efficient) हो गए हैं।
यह भी पढ़े – देश की पहली ग्रीन कैंटीन में कॉलेज के छात्र खाएंगे खाना, जल्द खुलेंगे ग्रीन रेस्तरां


एलजी (LG) का यह रेफ्रिजरेटर 190 L की क्षमता के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि Refrigerator स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसकी खास बात यह है कि बिजली कटौती के दौरान इसे होम इनवर्टर पर भी चलाया जा सकता है। यह 4-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग से लैस है। रेफ्रिजरेटर एक lattice-type box cover के साथ आता है, जो नमी को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। यह सिर्फ 108 मिनट में बर्फ बना सकता है। रेफ्रिजरेटर में एक दराज के साथ एक बेस स्टैंड भी मिलता है। इस रेफ्रिजरेटर को आप अमेजन से 15,090 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो 710 रुपये की मासिक ईएमआई पर घर ला सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है

व्हर्लपूल 215 L 5 स्टार (Whirlpool 215 L 5 Star) इनवर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर फ्रिज भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह भी एनर्जी इफिशियंट सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है। 5-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग के साथ आने वाले इस रेफ्रिजरेटर में सामने की तरफ फूलों का डिजाइन है। इसकी कीमत अमेजन पर 19,490 रुपये है। इसे आप 917 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी पेशकश कर रही है।

सैमसंग 198L रेफ्रिजरेटर छोटे परिवारों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें सामने की तरफ फूल पैटर्न बने होते हैं। यह 198-लीटर की क्षमता से लैस है। साथ ही, यह कंपनी की डिजिटल इनवर्टर तकनीक के साथ आती है, जो बिजली बिलों को कम करने में मदद करते हुए कूलिंग डिमांड के आधार पर बिजली को ऑटोमैटिकली समायोजित करता है। अमेजन पर इस रेफ्रिजरेटर की कीमत फिलहाल 17,390 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 819 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / Summer: एक हजार रुपए से भी कम में घर लाइए कम बिजली वाला फ्रिज, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो