पीएमओ ने जारी किया पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को अलीगढ़ में एक घंटे पांच मिनट तक रुकेंगे। उनका प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। पीएम मोदी के आगमन को लेकर अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने अमले के साथ हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इसके साथ ही जनसभा स्थल पर पब्लिक के बैठने के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल बनकर तैयार हो गया है। मंच व हैलीपेड स्थल भी बन चुका है। एसपीजी के अधिकारी लगातार डेरा डाले हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर की लैडिंग का ट्रायल हुआ। यहां तीन बार हेलीकॉप्टर उतारा गया। इस दौरान भीड़ लगी रही।
अलीगढ़ के एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि आयोजन स्थल पर वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था, सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया के लिए गैलरी, परिसर में आने-जाने के लिए रास्तों व सभी चेकिंग प्वाइंट का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोर्स तैनाती पर मंथन हुआ। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए व्यवस्था पर मंथन हुआ। यह भी पढ़ेंः
लोकसभा चुनाव के बीच काशी में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया धर्मशाला का भूमिपूजन, कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार दोपहर एक बजे पीएम मोदी दिल्ली के सफदरगंज हवाई अड्डे से रवाना होंगे। इसके बाद 1 बजकर 50 मिनट पर वे अलीगढ़ स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर दो बजे पीएम मोदी जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वह 2 बजकर 40 मिनट पर जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दो बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर हुंकार भरेंगे सीएम योगी
22 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के किरावली में जनसभा कर चुनाव प्रचार को धार देंगे। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक टीएन अग्रवाल ने बताया कि जनसभा की सफलता के लिए मंडल और सेक्टर स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में किरावली के रामवीर क्रीड़ा स्थल पर जनसभा करेंगे। यह भी पढ़ेंः
जातिगत जनगणना कराने से डरती है भाजपा सरकार, राहुल-अखिलेश ने अमरोहा में भरी जीत की हुंकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.10 बजे लखनऊ से खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 12.35 बजे रामवीर क्रीड़ा स्थल से एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। दूसरी ओर, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र स्थित धनौली के इन्फेंट्री पब्लिक स्कूल में रविवार की सुबह 10 बजे से अनुसूचित जाति महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य मुख्य अतिथि होंगी।
बुलंदशहर और नोएडा में मायावती करेंगी जनसभा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 22 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सिकंदराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। सिकंदराबाद में गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा आयोजित की जा रही है। बसपा के मंडल कोर्डिनेटर एवं पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने बताया कि चुनावी जनसभा ऐतिहासिक होगी। तैयारी में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।