scriptLok Sabha Elections 2024: बीएसपी ने घोषित की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मायावती, सतीश चंद्र म‍िश्रा सहित ये नाम हैं शाम‍िल | Lok Sabha Elections 2024 BSP announced list of 40 star campaigners including Mayawati Satish Chandra Mishra | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Elections 2024: बीएसपी ने घोषित की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मायावती, सतीश चंद्र म‍िश्रा सहित ये नाम हैं शाम‍िल

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। देखें पूरी ल‍िस्‍ट।

लखनऊApr 03, 2024 / 02:10 pm

Anand Shukla

 Lok Sabha Elections 2024 BSP announced list of 40 star campaigners including Mayawati Satish Chandra Mishra for first and Second phase

BSP Announced List of 40 Star Campaigners

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को पहले और दूसरे चरण के ल‍िए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बसपा मुखिया मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल, मुनकाद अली समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए पार्टी द्वारा घोषित स्‍टार प्रचारकों में बसपा मुखिया मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, शमसुद्दीन राइन, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, रवि सहगल, रणविजय सिंह, सुरेश आर्य, विजय सिंह, सतपाल सिंह, पुष्पांकर पाल और जफर मलिक जैसे नेताओं के नाम हैं।
यह भी पढ़ें

आप नेता संजय सिंह के जेल से रिहा होते ही मेनका गांधी की बढ़ी मुश्किलें, सुल्तानपुर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

6 अप्रैल से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी मायावती
सूत्रों के मुताबिक, छह अप्रैल से मायावती नगीना लोकसभा सीट से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकती हैं। इस जनसभा में उनके भतीजे आकाश आनंद के भी मौजूद रहने की संभावना है। वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती 15 अप्रैल को चुनावी रैली संबोधित करेंगी। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, अभी तक रैली आयोजित करने का स्थान तय नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मायावती पीलीभीत और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली संबोधित करेंगी। रैली का आयोजन बीसलपुर के आसपास किए जाने की रणनीति पर मंथन चल रहा है।

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Elections 2024: बीएसपी ने घोषित की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मायावती, सतीश चंद्र म‍िश्रा सहित ये नाम हैं शाम‍िल

ट्रेंडिंग वीडियो